19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

“50 हजार का इनामी अपराधी टनटन मिश्रा सहित तीन गिरफ्तार

जमुई का रहनेवाला है टनटन मिश्रा बिहार, बंगाल व झारखंड पुलिस को थी इसकी तलाश दो बार जेल से भी भाग चुका है साहिबगंज/जमुई : जमुई का रहनेवाला 50 हजार का इनामी अपराधी टनटन मिश्रा अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर साहिबगंज जिला अंतर्गत मिर्जाचौकी में गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एसपी पी […]

जमुई का रहनेवाला

है टनटन मिश्रा
बिहार, बंगाल व झारखंड पुलिस को थी इसकी तलाश
दो बार जेल से भी भाग चुका है
साहिबगंज/जमुई : जमुई का रहनेवाला 50 हजार का इनामी अपराधी टनटन मिश्रा अपने तीन सहयोगियों के साथ मिलकर साहिबगंज जिला अंतर्गत मिर्जाचौकी में गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एसपी पी मुरुगन ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि जमुई के अपराधी टनटन मिश्रा समेत तीन बदमाशों में कुंदन कुमार, अनूप कुमार पांडेय, सुभाष पांडेय को रेलवे साइडिंग मिर्जाचौकी से तीन देसी पिस्तौल, 315 बोर के छह जिंदा कारतूस व चार मोबाइल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया
गया है.
"50 हजार का
उन्होंने बताया कि टनटन मिश्रा पर बिहार, बंगाल में कई लूट, अपहरण, हत्या, डकैती के लगभग दो दर्जन मामले दर्ज हैं. वह जमुई जेल व पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जेल से भागा हुआ है. एसपी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मिर्जाचौकी के रेलवे साइडिंग के निकट एक स्टोन क्रशर पर शुक्रवार को पांच से छह बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही मिर्जाचौकी थाना को निर्देश दिया गया और छापेमारी कर मौके से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, दो अन्य बदमाश मौके से फरार हो गये. इस मामले में मिर्जाचौकी थाने में कांड संख्या 95/17 धारा 399/402 भादवि एवं 25 1बी/26/35 एवं ऑर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी में शामिल थाना प्रभारी व पुलिस बल को पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर डीएसपी पीपी कच्छप, इंस्पेक्टर आनंद सिंह, थाना प्रभारी रामानुज वर्मा व अन्य पुलिस बल उपस्थित थे.
एक बड़े पत्थर व्यवसायी की अपहरण की थी योजना
दो दिन से अपने चचेरे भाई के यहां रह रहा था टनटन
साहिबगंज . कुख्यात अपराधी टनटन मिश्रा अपने सहयोगी के साथ मिर्जाचौकी स्थिति गांधीटोला में चचेरे भाई सुभाष पांडेय के किराया के मकान में पिछले दो दिनों से रह रहा था. सूत्रों की माने तो एक बड़े पत्थर व्यवसायी के अपहरण की योजना थी. बताया जा रहा है कि टनटन मिश्रा को अपहरण, डकैती व रंगदारी वसूलने में महारथ हासिल है. इसी वजह से पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी को लेकर 50 हजार का इनाम रखा था. मालूम हो कि 40 दिन पूर्व टनटन जेल से भागा था और वह जमुई क्षेत्र में अपनी रौब से बड़े-बड़े व्यवसायियों से मोटी-मोटी रकम की वसूली कर चुका है. जब की टनटन के पिता का नाम परमानंद मिश्रा गांव कर्णपुर थाना लक्ष्मीपुर का ही रहने वाला है.
यह हथियार बरामद हुए
तीन देसी पिस्तौल, 315 का छह जिंदा गोली, चार मोबाइल
छापेमारी दल में ये थे शामिल
मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रामानुज कुमार वर्मा, सअनि आरएन उपाध्याय, सेवानंद पिंगुआ, सिपाही ब्रजेश यादव, थाना रिजर्व गार्ड के छह जवान शामिल थे.
टनटन पर दर्जनों मामले हैं दर्ज
टनटन मिश्रा पर जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना में 20 मामले दर्ज है. लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 44/8, 6 मार्च 8 धारा 25वनबी 26 आर्म्स एक्ट, कांड संख्या 88/8, 24 जून 8 धारा 384 भादवि, थाना कांड संख्या 181/8 13 नवंबर 8 धारा 395 भादवि, थाना कांड संख्या 6/9 7 जनवरी 9 धारा 384 भादवि, थाना कांड संख्या 19/9 4 फरवरी 9 धारा 395 भादवि, थाना कांड संख्या 49/9 धारा 27 अप्रैल9 392 भादवि सीएस, थाना कांड संख्या 33/9 1 मार्च 9 धारा 307 भादवि सीएस, थाना कांड संख्या 23/9 10 फरवरी 9 धारा 395 भादवि, थाना कांड संख्या 29/9 20 फरवरी 9 धारा 395 भादवि, थाना कांड संख्या 204/9 21 नवंबर 9 धारा 395 भादवि, थाना कांड संख्या 36/13 26 अप्रैल 13 धारा 364,201,120बी, कांड संख्या 219/14 22 नवंबर 14, धारा 307,506,34 भादवि 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 27 शस्त्र अधिनियम, कांड संख्या 12/15 16 जनवरी 15, धारा 120बी,307,353,414,25/26/27/35 आर्म्स एक्ट शस्त्र अधिनियम, कांड संख्या 45/15 19 मार्च 15, धारा 147,148,149, 323,504,506,379, 385,387, कांड संख्या 129/12 11 फरवरी 12, धारा 302/34 भादवि, 36/13 24 अप्रैल 13, धारा 364,201,120बी, कांड संख्या 29/9 20 फरवरी 9, धारा 302,201, कांड संख्या 219/14 22 नवंबर 14, धारा 307, 506/34 भादवि, कांड संख्या 12/15 16 जनवरी 15, धारा 120बी,307,353,414, कांड संख्या 21/15 5 फरवरी 15, धारा 364,458/34, विषैला पदार्थ अधिनियम, कांड संख्या 155/12 11 अक्तूबर 12, धारा 394 आर्म्स एक्ट, कांड संख्या 132/16 13 अगस्त 16, धारा 364 भादवि, कांड संख्या 236/17 15 अक्तूबर 17, धारा 364 भादवि, जमुई थाना कांड संख्या 139/14 3 जून 14 धारा 224 भादवि, थाना गिद्धौर कांड संख्या 170/12 31 अक्तूबर 12, धारा 147,148,149,302,120बी 27 आर्म्स एक्ट अधिनियम, बेलहर थाना बांका कांड संख्या 97/14 24 जून 14 धारा 302,201/34 भादवि 27 ऑर्म्स एक्ट, वर्द्धमान थाना कांड संख्या 87/17 4 अगस्त 17 धारा 224,427,120बी, अपहरण कांड संख्या 236/17 15 अक्तूबर 17, धारा 364ए,120बी के तहत दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें