जमुई : दुर्दांत अपराधी टनटन मिश्रा को पश्चिम बंगाल की पुलिस ने बीते चार अक्तूबर को धनबाद के समीप कुल्टी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद टनटन मिश्रा के तार धनबाद में कोयला व्यवसायी नीरज सिंह की हत्या से भी जोड़ा गया था. बताया जाता है कि उसी मामले में उसकी गिरफ्तारी की गयी थी. साथ ही यह भी बताया जाता है
कि टनटन मिश्रा बंगाल में भी अपहरण की घटना को अंजाम देता रहा है. जमुई जिले के गिद्धौर, झाझा व लक्ष्मीपुर के थाने के दर्जनों मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी. जमुई जिले में लूट, हत्या सहित रंगदारी के कई मामले में वह वांछित है. अब उसके भागने के बाद एक बार फिर यह अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि वह पुनः जमुई जिले में अपना नेटवर्क फैला सकता है.