10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ ने ओवरलोडेड 11 ट्रक पकड़े

शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर शिकारीपाड़ा कॉलेज के समीप सीओ अजफर हसनैन व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार केशरी ने चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें बिना कागजात के ओवरलोडड गिट्टी लदा दो हाइवा सहित 9 ट्रक को जब्त किया. सीओ ने बताया कि बिना ओवरलोडड गिट्टी लदा वाहन जेएच 12सी 6291, बीआर 30जी […]

शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर शिकारीपाड़ा कॉलेज के समीप सीओ अजफर हसनैन व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार केशरी ने चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें बिना कागजात के ओवरलोडड गिट्टी लदा दो हाइवा सहित 9 ट्रक को जब्त किया. सीओ ने बताया कि बिना ओवरलोडड गिट्टी लदा वाहन जेएच 12सी 6291, बीआर 30जी 3985, बीआर 09एम 1351, बीआर 06जीए 2218, बीआर 01जीए 2218, बीआर 01जीई 8181, जेएच 04एच 4726, जेएच 12 सी 6023, बीआर 10जीए 5122 तथा पूर्व में जब्त किये ओवरलोडड गिट्टी लदा ट्रक नंबर बीआर 4जीए 6094, बीआर 06जीसी 6685 तथा बालू लदा ट्रक नंबर बीआर06 जीए 5385 को जब्त कर थाना को सुपुर्द किया गया है. इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें