17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों शराबी व कारोबारी गिरफ्तार, गये जेल कार्रवाई

उत्पाद विभाग व पुलिस की ओर से चला संयुक्त अभियान चार लीटर कच्ची चुलाई शराब भी बरामद बेतिया/मझौलिया/सरिसवा/योगापट्टी/मैनाटांड़ : उत्पाद व पुलिस की ओर से जिले में चलाये गये अभियान में दर्जनों शराब पीने के आरोपित व कारोबारी पकड़े गये. इनके खिलाफ कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया. मझौलिया पुलिस की संयुक्त […]

उत्पाद विभाग व पुलिस की ओर

से चला संयुक्त अभियान
चार लीटर कच्ची चुलाई शराब
भी बरामद
बेतिया/मझौलिया/सरिसवा/योगापट्टी/मैनाटांड़ : उत्पाद व पुलिस की ओर से जिले में चलाये गये अभियान में दर्जनों शराब पीने के आरोपित व कारोबारी पकड़े गये. इनके खिलाफ कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.
मझौलिया पुलिस की संयुक्त छापेमारी में पियक्कड़ों पर जबरदस्त गाज गिरी. जिसमें एक दर्जन पियक्कड़ सहित कारोबारी पुलिस गिरफ्त में आ गये. इनको अग्रेतर कारवाही के लिए उत्पाद विभाग की टीम अपने साथ ले गयी. पकड़े गये आरोपितों में चनायनबांध के पिंटू पासवान, उप सरपंच इंसाफ आलम, महोदीपुर के मोतीलाल मांझी, नाथा मांझी, जिउत मांझी,संजय मांझी, शुक्ल मांझी, किशोरी प्रसाद, चनपटिया के काबिल मियां, चनायनबांध के डोमा मांझी, आदि शामिल है. इस छापामारी में पुलिस ने चार लीटर चुलाई शराब भी बरामद किया है. छापेमारी दल में उत्पाद विभाग के सुरेश चौधरी, दरोगा सुधीर कुमार, अभिमन्यु सिंह, एसएन सिंह आदि शामिल थे.
मैनाटांड़. इंडो नेपाल भारत पर स्थित पड़रिया एसएसपी ने 40 लीटर नेपाली शराब के साथ तीन धंधेबाज को दबोचा. एसएसबी 44 वी बटालियन के उप सेनानायक अंजय कुमार रजक ने बताया कि शुक्रवार की देर रात गश्ती के दौरान हमारे बटालियनों ने देखा कि नेपाल से तीन व्यक्ति कुछ संदिग्ध सामान लेकर आ रहे थे. जैसे ही बॉर्डर क्रॉस कर भारत में आया तो हमारे बटालियनों ने उसे धर दबोचा. जांच के दौरान देखा गया कि 40 लीटर नेपाली शराब था.
इधर उप सेनानायक श्री रजक ने बताया कि भंगहा थाना के पचरुखी गांव के कुईस मांझी, घेवन राय एवं मदन महतो के कारोबारी के रूप में पहचान हुई. इन तीनों कारोबारियों को मानपुर थाना को सौंप दिया गया. वही मानपुर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि इन तीनों धंधेबाजों के विरोध कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. योगापट्टी. डेढ़ लीटर शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार जेल प्रखंड के शनिचरी थाना क्षेत्र के शिव पट्टी निवासी प्रदीप कुमार पित्ताचे दिशा को डेढ़ लीटर जुलाई शराब के साथ शनिचरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया शनिचरी थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात पेट्रोलिंग के दौरान आरोपित को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें