17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांववालों की समस्याओं से अवगत हुए केंद्रीय मंत्री, सुधार का दिया भरोसा

गोह. : केंद्रीय मंत्री सह काराकाट सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने दो दिवसीय गोह प्रखंड क्षेत्र भ्रमण के प्रथम दिन शनिवार को विभिन्न गांवों का दौरा किया. सर्वप्रथम देवकुंड के बाद महाराजगंज पहुंचे, जहां महाराजगंज देवी स्थान के प्रांगण में लोगो ने उनका स्वागत किया. महाराजगंज में लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गोह […]

गोह. : केंद्रीय मंत्री सह काराकाट सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने दो दिवसीय गोह प्रखंड क्षेत्र भ्रमण के प्रथम दिन शनिवार को विभिन्न गांवों का दौरा किया. सर्वप्रथम देवकुंड के बाद महाराजगंज पहुंचे, जहां महाराजगंज देवी स्थान के प्रांगण में लोगो ने उनका स्वागत किया. महाराजगंज में लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गोह विधानसभा क्षेत्र में दो दिन का दौरा है.

गांव में पहुंच कर लोगो की समस्या से अवगत होने के साथ -साथ उसके निराकरण का भी प्रयास करेंगे. इस दौरान महाराजगंज निवासी डाॅ सत्येंद्र प्रसाद ने आवेदन के माध्यम से गांव की मुख्य समस्या शिक्षा व बिजली पर ध्यान दिलाया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी व उसके हर संभव प्रयास का भरोसा दिलाया.

इस क्रम में देवकुंड, महराजगंज, मठिया,उपहारा, शेखपुरा,खैरा, बख्तियारपुर ,हरिगाव, संकरडीह,तेयाप, भुरकुंडा आदि गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया व वहां चौपाल लगा लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. कहीं लोगों ने सड़क, तो कहीं विद्यालय भवन और कहीं सामुदायिक भवन की मांग की. मंत्री ने कहा कि वे लोगों की परेशानी दूर करने के लिए प्रयासरत हैं.

प्रथम दिन सांसद प्रतिनिधि अशोक मेहता, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ बबलू, हसपुरा प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सिन्हा, रामकुमार बर्मा, पप्पू बर्मा, रामचंद्र ठाकुर, गोह प्रखंड अध्यक्ष राकेश रोशन, मीडिया प्रभारी हसपुरा चुन्नु शर्मा, श्रीकांत प्रसाद बर्मा, ज्ञानेंद्र कुमार,रामकृपाल सिंह,अखिलेश सिंह महाराजगंज पंचायत अध्यक्ष जनक प्रसाद, किसान प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र महतो,किशोरी प्रसाद,डा सत्येंद्र प्रसाद,गजेंद्र कुमार, शंभु गुप्ता,बालेस्वर चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें