11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्यपुर में पार्क व राजनगर में बनेगा सब-स्टेशन

अपर अपायुक्त ने प्रस्तावित योजनाअों पर अंचलाधिकारी को दिया कार्रवाई का निर्देश सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में एडीसी कुंज बिहारी पांडेय ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों संग बैठक कर नयी योजनाअों के क्रियान्वयन के लिए जमीन की जरूरत व प्रस्तावों पर चर्चा की. मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि तीन प्रखंड […]

अपर अपायुक्त ने प्रस्तावित योजनाअों पर अंचलाधिकारी को दिया कार्रवाई का निर्देश

सरायकेला : जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में एडीसी कुंज बिहारी पांडेय ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों संग बैठक कर नयी योजनाअों के क्रियान्वयन के लिए जमीन की जरूरत व प्रस्तावों पर चर्चा की. मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि तीन प्रखंड चांडिल, ईचागढ़ व नीमडीह में स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के जमीन का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें इंचागढ़ के लिए लेपाटांड़ व बुदालौंग में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाना है. चांडिल अंचल के चौका, नीमडीह अंचल के अंडा व सिरुम, गम्हरिया अंचल के बाबा आश्रम सांपड़ा में स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए भूमि का प्रस्ताव आया है.
इस पर एडीसी ने संबंधित अंचल के सीओ को जांचोपरांत जमीन चिह्नित कर हस्तानांतरण करने का निर्देश दिया. बैठक में आदित्यपुर नगर निगम में पार्क निर्माण के लिए भूमि का प्रस्ताव था, जिसे पारित कर सीअो को भूमि हस्तानांतरण कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जमीन हस्तानांतरण के संबंध में कुल 26 मामले आये, जिसमें 16 का निष्पादन करते हुए संबंधित सीओ को जमीन हस्तानांतरण करने का निर्देश दिया गया. श्री पांडे ने बताया कि विद्युत विभाग के प्रस्ताव पर राजनगर अंचल के नौका व हेंसल एवं खरसावां में उपकेंद्र के लिए प्रस्तावित भूमि स्वीकृत करते हुए संबंधित सीअो को पहल करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक फुलमनी खलखो, पेयजल कार्यपालक अभियंता दीपक महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें