Advertisement
पुलिस वेरिफिकेशन को भेजा गया कर्मचारियों का डेटाबेस
पटना : बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. स्थानीय एयरपोर्ट थाना में सभी कर्मचारियों का डेटाबेस स्कूल की ओर से भेजा जा रहा है. पुलिस द्वारा कर्मचारियों के आवासीय पता, आधार नंबर आदि का सत्यापन किया जायेगा. इससे संबंधित जानकारी स्कूल के पास भी […]
पटना : बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. स्थानीय एयरपोर्ट थाना में सभी कर्मचारियों का डेटाबेस स्कूल की ओर से भेजा जा रहा है.
पुलिस द्वारा कर्मचारियों के आवासीय पता, आधार नंबर आदि का सत्यापन किया जायेगा. इससे संबंधित जानकारी स्कूल के पास भी उपलब्ध रहेगी. यह जानकारी स्कूल के प्राचार्य पीके सिंह ने दी. स्कूलों में सुरक्षा को लेकर सीबीएसइ द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर केंद्रीय विद्यालय संगठन ने भी स्कूलों के दिशा-निर्देश जारी किया है. इसके आलोक में कर्मचारियों के पुलिस वेरिफिकेशन समेत अन्य आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.
ड्रेस कोड में नजर आयेंगे चतुर्थ वर्गीय कर्मी : दूसरी ओर स्कूल में कार्यरत माली, आदेशपाल, आया समेत सभी चतुर्थवर्गीय कर्मियों के ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. सभी कर्मी खाकी रंग के पोशाक में नजर आयेंगे. ड्रेस तैयार कराया जा रहा है. प्राचार्य पीके सिंह ने बताया कि स्कूल स्तर से यह निर्णय लिया गया है, ताकि कर्मियों को आसानी से पहचाना जा सके.
इसके अलावा स्कूल गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को एजेंसी द्वारा पहले से ही ड्रेस प्रदान किया गया है. एजेंसी की ओर से सुरक्षा कर्मियों का पुलिस सत्यापन कराया जा चुका है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्थानीय थाने से भी संपर्क किया गया है, ताकि बच्चों के स्कूल आने व छुट्टी के समय पुलिस गश्ती दल अथवा कुछ जवान गेट व आसपास में मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement