12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगसीर नवमी : दादीजी के हाथों में रची मेहंदी

पटना : शक्तिधाम सेवा न्यास द्वारा दो दिवसीय मंगसीर बदी नवमी का भव्य आयोजन शनिवार एवं रविवार को होगा. पूर्व संध्या पर शुक्रवार को दादीजी के हाथों में मेंहदी रचाई गयी. महिलायें पूजा अर्चना के बाद दादीजी के हाथों में मेंहदी लगाने के लिए महिलायें काफी अधिक उत्साह दिखा रही थी . मेंहदी लगाते हुए […]

पटना : शक्तिधाम सेवा न्यास द्वारा दो दिवसीय मंगसीर बदी नवमी का भव्य आयोजन शनिवार एवं रविवार को होगा. पूर्व संध्या पर शुक्रवार को दादीजी के हाथों में मेंहदी रचाई गयी. महिलायें पूजा अर्चना के बाद दादीजी के हाथों में मेंहदी लगाने के लिए महिलायें काफी अधिक उत्साह दिखा रही थी .
मेंहदी लगाते हुए महिलायें गा रही थीं मेंहदी रची थारै हाथां मे, घुल रहयो काजल आख्यां में. चुनड़ी को रंग सुरंग , मां राणी सती-मां राणी सती. आज म्हारे आंगणिये में, राणी सतीजी आईजी. केशर चन्दन शिर पर बोरियो, हाथों मेंहदी रचाई जी.
मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर श्री दादीजी का अलौकिक भव्य श्रृंगार देशी एवं विदेशी फूलों से किया गया है तथा पूरे शक्तिधाम मंदिर की भव्य सजावट की गयी है. अग्रवाल ने बताया कि शनिवार 11 नवम्बर को शक्तिधाम में 1100 से अधिक महिलाओं द्वारा सामूहिक श्री दादीजी नारायणी मंगल पाठ शक्तिधाम में संध्या चार बजे से किया जाएगा. सभी महिलायें पीली साड़ी एवं लाल चुनड़ी ओढकर एकसाथ पाठ करेंगी.
अग्रवाल ने बताया की रविवार दिनांक 12 नवंबर को प्रातः 6:30 बजे दादीजीकी मंगल आरती होगी. इसके बाद राजस्थानी वेश भूषा में सजी महिलाओं द्वारा श्री दादीजी की पूजा अर्चना एवं जात किया जाएगा. साथ ही दादीजी को छप्पन भोग भी लगाया जाएगा. मौके पर अध्यक्ष पी के अग्रवाल ने बताया की दोपहर में भक्तजनो के लिए भंडारे की व्यवस्था है साथ ही मंगसीर नवमी प्रसाद भी दिया जाएगा. अग्रवाल ने बताया की संध्या पांच से दस बजे तक शक्तिधाम महिला मंडल एवं श्री श्याम मंडल द्वारा सुमधुर भजन एवं कीर्तन का आयोजन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें