भागलपुर : अपराध के जरिये अकूत संपत्ति कमाने वालों पर आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की टेढ़ी नजर है. भागलपुर में अपराध के बल पर काली कमाई करनेवाले धनकुबेरों की कुंडली खंगालने के लिए भागलपुर पुलिस ने कमर कस ली है. इसके लिए जिले के तीन डीएसपी को पुलिस कप्तान ने नियुक्त कर दिया है. सूत्रों की माने तो पुलिस के रडार पर जिले के डेढ़ दर्जन आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े धनकुबेर आ चुके हैं. इनके आय के स्त्रोत, अर्जित चल-अचल संपत्ति को खोजा रहा है. सब कुछ सही रूप से चलता रहा तो जल्द ही ये आर्थिक अपराध इकाई के
Advertisement
भागलपुर के डेढ़ दर्जन धनकुबेर अपराधियों पर पुलिस की नजर
भागलपुर : अपराध के जरिये अकूत संपत्ति कमाने वालों पर आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की टेढ़ी नजर है. भागलपुर में अपराध के बल पर काली कमाई करनेवाले धनकुबेरों की कुंडली खंगालने के लिए भागलपुर पुलिस ने कमर कस ली है. इसके लिए जिले के तीन डीएसपी को पुलिस कप्तान ने नियुक्त कर दिया है. सूत्रों […]
एक्शन की जद में होंगे. सूत्रों की मानें तो आर्थिक अपराध इकाई के एडिशनल एसपी विश्वजीत दयाल ने डीआइजी भागलपुर प्रक्षेत्र विकास वैभव से उनसे संबंधित जिले में अपराध के जरिये अकूत धन जमा करने वाले अपराधियों की सूची मांगी है. डीआइजी श्री वैभव ने इस निर्देश को भागलपुर एसएसपी मनोज कुमार व एसपी नवगछिया व बांका को इस आशय का पत्र भेज दिया.
एसएसपी भागलपुर मनोज कुमार ने इन अपराधियों की कुंडली खंगालने के लिए जिले के तीन डीएसपी क्रमश: सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर राजेश सिंह प्रभाकर व डीएसपी कहलगांव रामानंद कौशल को सौंपी है. ये तीनों पदाधिकारी अपने-अपने मिशन में जुट भी चुके हैं. इस जांच की जद में वे लोग आयेंगे जिनका नाम साल 2005 या इसके बाद हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, रंगदारी जैसे सिविल आफेंस मामले में आने के बाद जमीन, महंगी गाड़ी खरीदा हो या फिर बड़ा कारोबार खड़ा किया हो. इसके अलावा वे भी जिनका नाम संगठित गिरोह चलाने वालों की सूची में होगा.
इओयू ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट
जिले के तीन डीएसपी जुटा रहे धनकुबेर अपराधियों की संपत्ति का ब्योरा
डीआइजी ने भागलपुर के एसएसपी और बांका व नवगछिया के एसपी को
भेजा पत्र
इओयू द्वारा अपराध के जरिये अकूत संपत्ति अर्जित करनेवाले अपराधियों की सूची मांगी गयी है. इसके लिए जिले के तीन डीएसपी को लगा दिया गया है. इसके लिए जरूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. उम्मीद है कि जांच में लगे तीनों डीएसपी कम से कम छह धनकुबेर अपराधियों की सूची जरूर देंगे.
मनोज कुमार, एसएसपी, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement