लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक पर ऑटो से बैंक जा रहे बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के एक कर्मी को शुक्रवार की सुबह अपराधियों द्वारा अपहरण करने का प्रयास किया गया़ अपहरणकर्ता बैंककर्मी को मारते पीटते शहर के इंग्लिश मुहल्ला होते बहियार ले जाने का प्रयास कर रहे थे़
इसी दौरान एक ट्रैफिक पुलिस द्वारा घटना की जानकारी टाउन थाना पुलिस को दिये जाने के बाद सादे लिबास में टाउन थाना से पुलिस के मौके पर पहुंचने एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पीछा करने पर निर्माणाधीन बायपास के पास बदमाश बैंककर्मी को छोड़कर भाग खड़े हुए़ पुलिस द्वारा बैंककर्मी को थाना लाकर पूछताछ की तथा मारपीट में घायल होने की वजह से इलाज करवाया़ पटना जिले के मसौढ़ी निवासी मिथिलेश कुमार के पुत्र उत्पलकांत लखीसराय विद्यापीठ चौक स्थित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में सहायक अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं.
बैंककर्मी के अनुसार उसके बड़े भाई उज्ज्वल कुमार का नाबालिग उम्र में ही पकड़कर शादी पटना के छपरा मुहल्ला निवासी नंदलाल के लोगों द्वारा किया गया था़ उन्हीं लोगों द्वारा ही यह अपहरण का प्रयास किया गया है़ बैंककर्मी घटना को अंजाम देने में धीरज और किशन का नाम ले रहे थे़ उन्होंने बताया कि पकड़ कर की शादी के खिलाफ उनके पिता द्वारा केस किया गया था और बाद में बैंककर्मी के बड़े भाई ने दूसरी शादी कर ली थी़ वहीं बैंककर्मी उत्पलकांत की भी शादी इसी माह 30 नवंबर को शादी तय हुई है़ इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि बैंककर्मी के इलाज से लौटने पर उसके बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.