हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय गांव में शुक्रवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे जुआरियों में हड़कंप मच गया और वे इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने दौड़ कर भाग रहे सात जुआरियों को धर दबोचा. पुलिस ने जुए के अड्डे से नकद रुपये, बाइक, साइकिल और दो मोबाइल बरामद किया. जानकारी के अनुसार सदर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के चंद्रालय गांव में बड़े पैमाने पर जुआ का गेसिंग अड्डा चलाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने पहले वहां रेकी की.
सूचना पक्की होने पर सदर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ चंद्रालय गांव पहुंचे. चंद्रालय गांव स्थित एक पेट्रोल पंप के पीछे चल रहे जुए के गेसिंग अड्डे पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान भाग रहे सात जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने वहां से 42 हजार 810 रुपये नकद, सात बाइक, चार साइकिल, दो मोबाइल भी बरामद किया गया.पकड़े गये जुआरियों एवं बरामद किये गये बाइक व साइकिल को जब्त कर थाना लाया गया. पुलिस ने पकड़े गये सातों जुआरियों को हिरासत में ले कर पूछताछ की. गिरफ्तार जुआरियों में नगर के पोखरा मोहल्ला निवासी विजय सिंह एवं रामबाबू सिंह,भगवानपुर थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी गुलाब सिंह, नगर के गांधी चौक निवासी रजनीश सिंह, महुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी अरविंद कुमार, नगर के एसडीओ रोड निवासी मो. असरद एवं नगर थाना क्षेत्र के बागमूसा निवासी शशिरंजन रजक शामिल हैं.