11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाने से पहले होगा लोड वेरिफिकेशन

समस्तीपुर : शहर में लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे बिजली उपभोक्ताओं को अब राहत मिलेगी. बिजली कंपनी ने इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (आइपीडीएस) के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे आपूर्ति ट्रांसफार्मरों का लोड वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है. प्रथम चरण में 100 केवीए आपूर्ति ट्रांसफार्मरों का लोड वेरिफिकेशन […]

समस्तीपुर : शहर में लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे बिजली उपभोक्ताओं को अब राहत मिलेगी. बिजली कंपनी ने इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (आइपीडीएस) के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे आपूर्ति ट्रांसफार्मरों का लोड वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है. प्रथम चरण में 100 केवीए आपूर्ति ट्रांसफार्मरों का लोड वेरिफिकेशन जारी है. सहायक बिजली अभियंता शहरी मुकेश कुमार शर्मा की मानें तो शहर के विभिन्न भागों में करीब चार दर्जन अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जायेगें.

ओवरलोडिंग की समस्या से जूझ रहे शहर को राहत देने के लिए बिजली कं पनी के अधिकारी सक्रि य हो गए हैं. बताते चलें कि बढ़ती आबादी और क्षेत्रफल की वजह से साल दर साल उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि होती जा रही है. ऐसे में बिजली की अधिक मांग हो रही है और फिलहाल लगाए गए ट्रांसफार्मर ओवरलोडिंग का शिकार हो रहे हैं. गर्मी में तो यह स्थिति विकराल हो जाती है. एसी, कूलर आदि बिजली उपकरण चलने की वजह से लो वोल्टेज लोगों को परेशान करने लगता है.

इस कारण तार व जंफर टूटने, फाल्ट होने के साथ ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. रोस्टिंग के साथ- साथ फाल्टों की वजह से होने वाली अघोषित बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बिजली कंपनी इस चुनौती से विगत तीन महीनों से जूझ रहा था. वहीं, उपभोक्ताओं को भी राहत नहीं मिल पा रही थी, इससे शहरवासियों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच रहा था.

तारों के जाल से मिलेगी निजात
इस योजना से लोगों को उम्मीद है कि अब उन्हें तारों के मकड़जाल और जगह-जगह लगे खंभों से छुटकारा मिलेगा. साथ ही बिजली की समस्या से निजात मिल सकेगी. इस स्कीम से बिजली चोरी पर भी रोक लगेगी. लोगों को सुचारू रूप से और बिना वोल्टेज फ्लक्चुएशन वाली बिजली
की सप्लाई मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें