10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर फरार, तीन स्थानों पर छापेमारी, लोकेशन ट्रेस

नवजात बरामदगी मामला : नर्स सस्पेंड, गार्ड की नौकरी गयी, हेल्थ मैनेजर का विभाग बदला भागलपुर : नवजात बच्ची की बरामदगी के बाद मायागंज अस्पताल प्रशासन से लेकर पुलिस तक एक्शन के मूड में आ गयी है. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने आरोपित नर्स को सस्पेंड कर दिया है. हेल्थ मैनेजर का विभाग बदल […]

नवजात बरामदगी मामला : नर्स सस्पेंड, गार्ड की नौकरी गयी, हेल्थ मैनेजर का विभाग बदला

भागलपुर : नवजात बच्ची की बरामदगी के बाद मायागंज अस्पताल प्रशासन से लेकर पुलिस तक एक्शन के मूड में आ गयी है. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने आरोपित नर्स को सस्पेंड कर दिया है. हेल्थ मैनेजर का विभाग बदल दिया गया. घटना के दिन ड्यूटी पर तैनात रहे सिक्यूरिटी गार्ड को नौकरी से निकाल दिया गया. वहीं पुलिस ने फरार चल रही डॉ रेणु भारती को गिरफ्तार करने के लिए तीन स्थानों पर छापेमारी की, हालांकि पुलिस के हाथ खाली ही रहे. पुलिस ने दूसरी तरफ डॉक्टर का लोकेशन ट्रेस कर लिया. सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर का लोकेशन भागलपुर से बाहर का है. कभी भी फरार डॉक्टर पुलिस की गिरफ्त में आ सकती हैं.
इस बाबत तिलकामांझी थानेदार संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि शुक्रवार को फरार डॉ रेणु भारती की गिरफ्तारी के लिए मायागंज अस्पताल के पीजी शिशु रोग विभाग व परिसर स्थित पीजी गर्ल्स हॉस्टल में दबिश दी गयी, लेकिन वह न तो ड्यूटी पर मिलीं और न ही अपने अस्पताल में. इसके अलावा सीएचसी कहलगांव स्थित उसके पति के आवास व नाथनगर थाना क्षेत्र में रहनेवाले एक रिश्तेदार के आवास पर छापेमारी के लिए टीम गयी थी, लेकिन वह नहीं मिली.
पुलिसिया सूत्रों की माने तो डॉ रेणु भारती का लोकेशन ट्रेस किया गया, जिसमें उनकी लोकेशन भागलपुर के बाहर एक जिले में दिखी. डॉ भारती की गिरफ्तारी के लिहाज से अगले 24 घंटे बहुत ही अहम हैं. दूसरी तरफ शिशु रोग विभाग के हेड डॉ आरके सिन्हा ने फरार डॉ रेणु भारती के खिलाफ शो कॉज जारी कर दिया है.
मायागंज अस्पताल और पुलिस प्रशासन एक्शन में
नवजात बच्ची आज होगी चाइल्ड लाइन के हवाले
यह है मामला
चार नवंबर को टीएनबी लॉ कॉलेज के अभिषेक आंनद व एसएम कॉलेज की प्रज्ञा पटेल, प्रगति, परिणति भारद्वाज ने सेंट्रल जेल के पास सड़क किनारे स्थित एक पेड़ के नीचे काले कपड़े में लिपटी एक नवजात बच्ची को पाया था. नवजात बच्ची को इमरजेंसी के नियोनेटल रिसेसिटेशन रूम में भर्ती कराया था. चार को करीब दोपहर बाद दो बजे नवजात बच्ची अस्पताल से गायब हो गयी, तो तीन दिन ढूंढ़ने के बाद भर्ती करानेवाले बच्चों ने अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल से लिखित शिकायत की. उस दिन ड्यूटी पर तैनात रही डॉ रेणु भारती पर
यह है मामला…
नवजात बच्ची के गायब होने का आरोप लगा था. आठ नवंबर को बरारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह व तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो छात्रों के आरोपों को सही पाया. इसके बाद ही सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) यूनिट भागलपुर की सहायक निदेशिका गीतांजलि प्रसाद के आवेदन पर तिलकामांझी थाने में डॉ रेणु भारती समेत तीन के खिलाफ 363, 365, 120 बी व 34 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हो गया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन दबाव में आया और गायब हुई नवजात बच्ची गुरुवार को दोपहर बाद 1:40 बजे अस्पताल के ऑडिटोरियम के पास से बरामद कर ली गयी. नवजात बच्ची को पीजी शिशु रोग विभाग के नीकू वार्ड में रख कर इलाज शुरू कर दिया गया. इसके बाद से ही बच्ची के गायब करने की अभियुक्त डॉ रेणु भारती की गिरफ्तारी में तिलकामांझी पुलिस लग गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें