19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड संख्या 35 के चार मोहल्ले हैं ड्राई जोन

बिहारशरीफ : पानी के लिये शहर में करोड़ों रुपये व्यय के बाद भी कई वार्ड के लोगों के गले तर नहीं हो रहे हैं. पानी की समस्या को लेकर एक बार फिर से लोग नगर निगम में शिकायत करने लगे हैं. वह भी ऐसे समय में जब सात निश्चय में से एक निश्चय हर घर […]

बिहारशरीफ : पानी के लिये शहर में करोड़ों रुपये व्यय के बाद भी कई वार्ड के लोगों के गले तर नहीं हो रहे हैं. पानी की समस्या को लेकर एक बार फिर से लोग नगर निगम में शिकायत करने लगे हैं. वह भी ऐसे समय में जब सात निश्चय में से एक निश्चय हर घर नल जल है.शहर के मोहल्लों का यह हाल है तो गांव में क्या होगा. जबकि अभी ठंड का मौसम का शुरू है और कुछ माह में आने वाले गर्मी के समय में लोगों की फजीहत क्या होगी. य सहज अंदाजा लगा सकते है.

पानी की समस्या को लेकर प्रभात खबर की टीम जब वार्ड संख्या 35 में पहुंची तो सबने यही कहां हर घर नल जल का सपना अब तक साकार नहीं हो सका है. जबकि इस वार्ड के खांची गली,चमन, मंगलागौरी मोहल्ला एकदम से ड्राई जोन हैं. इन मोहल्ले के लोगों की प्यास ठंड में भी दूसरे पड़ोस की वार्ड के पानी से बुझती है. या फिर नगर निगम की टैंकर से. हर दो दिन में इन मोहल्लों में टैंकर से पानी की सप्लाई की जाती है. और तो और चमन में बना समरसेबुल से बूंद-बूंद पानी निकल रहा है.

लोगों की मानें तो ठंड में भी पानी के लिये पसीना बहाना पड़ रहा है. वार्ड पार्षद नारायण यादव का भी कहना है कि पानी की समस्या विकराल है. जनता को जवाब देना मुश्किल हो रहा है. हर घर नल जल से एक इंच भी पाइप नहीं बिछायी गयी है. नगर निगम में शिकायत के बाद भी हर घर नल जल का कनेक्शन नहीं दिया गया है. लोगों का कहना है कि वार्ड के मोहलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी चाहिए. इस वार्ड के सभी मोहल्लों में सप्लाइ की पानी नहीं पहुंची है. वार्ड में पीसीसी का काम तो कराया गया गया है. सफाई स्ट्रीट लाइट काम भी ठीक है. लेकिन घर हर नल जल का सपना अब भी अधूरा हैं. नगर निगम का गठन 2007 में हुआ था . दस साल का सफर नगर निगम तय कर चुका है. इसके बाद भी शहर के सभी वार्डो में पाइप लाइन का विस्तार अब तक नहीं हो सका है. इस वार्ड में भी पानी का भारी संकट है. ठंड के दिनों में भी पानी के लिये काफी परेशानी हो रही है. मुख्य मार्ग पर तो पुरानी पाइप लाइन है लेकिन मोहल्ले में पाइप का विस्तार नहीं हो सका है. हालांकि नगर निगम दावा कर रहा है कि जल्द ही नल जल का कनेक्शन हो जायेगा. हर घर नल के लिये शहर को नौ जोन में बांटा गया है. इसमें सात नंबर जोन में 35 नंबर वार्ड को रखा गया है. साथ ही जोन संख्या सात के वार्ड संख्या 35, 38, 41, 43 शामिल हैं. पहले चरण में इस वार्ड के अगल-बगल के वार्ड संख्या 34,36, 37 और कुछ 38 नंबर वार्ड के घरों में पानी सप्लाई शुरू कर दी गयी है.

शहर में बनाये गये जोन एक नजर में
जोन एक के वार्ड संख्या 06,07,08
जोन दो के वार्ड संख्या 30,31, 32, 33,34
जोन संख्या तीन के वार्ड संख्या 36,37,44,45, 46
जोन संख्या चार के वार्ड संख्या 27, 28, 29,
जोन संख्या पांच के वार्ड संख्या 24, 25, 26
जोन संख्या छह के वार्ड संख्या 11, 13, 15,16
जोन संख्या सात के वार्ड संख्या 35, 38, 41, 43,
जोन संख्या आठ के वार्ड संख्या 01,02, 03
जोन संख्या नौ के वार्ड संख्या 09
सीआरपीएफ जवान ने नशे में मचाया उत्पात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें