Advertisement
मैनपावर की कमी, जल्द समाधान के हो रहे प्रयास
रिम्स प्रबंधन ने पीएमओ को दी जानकारी रांची : एक शिकायतकर्ता की ओर से भेजे गये पत्र के आधार पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने राज्य सरकार से रिम्स की अव्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी मांगी थी. राज्य सरकार के निर्देश पर रिम्स प्रबंधन ने नौ सितंबर को पीएमओ और शिकायतकर्ता को ई-मेल के माध्यम से अपना […]
रिम्स प्रबंधन ने पीएमओ को दी जानकारी
रांची : एक शिकायतकर्ता की ओर से भेजे गये पत्र के आधार पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने राज्य सरकार से रिम्स की अव्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी मांगी थी. राज्य सरकार के निर्देश पर रिम्स प्रबंधन ने नौ सितंबर को पीएमओ और शिकायतकर्ता को ई-मेल के माध्यम से अपना जवाब भेज दिया है.
इसमें प्रबंधन ने यह माना है कि रिम्स में कई स्तर पर कमियां हैं, जिसकी मूल वजह मैनपावर की कमी है. हालांकि, राज्य सरकार और रिम्स प्रबंधन दोनों ही इन कमियों को दूर करने के प्रयास में जुटे हुए हैं.
रिम्स प्रबंधन ने बताया है कि राज्य की दो तिहाई जनसंख्या रिम्स पर आश्रित है. इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के इलाज का दबाव होने की वजह से कुछ कमियां रह जाती हैं. सुरपस्पेशियलिटी विंग में अनुभवी कर्मचारियों की जरूरत है. राज्य सरकार को स्वीकृत पद, वर्तमान स्थिति एवं कमी की जानकारी दी गयी है. सरकार से आश्वासन मिला है कि शीघ्र ही कमियों को दूर कर लिया जायेगा.
नौ नवंबर को हुई डेवलपमेंट कमेटी की बैठक : पीएमओ को यह बताया गया हैं कि रिम्स के डेवलपमेंट कमेटी की बैठक नौ नवंबर को हुई थी, जिसमें सभी विभागाध्यक्ष और सीनियर डॉक्टरों को शामिल किया गया. इस बैठक में रिम्स की समस्या आैर उसके निदान के लिए सुझाव भी मांगे गये. डेवलपमेंट कमेटी के सुझाव के बाद कमियों को दूर करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. हालांकि, कुछ ऐसी सूचना भी दी गयी है, जिसमें रिम्स के विभागाध्यक्षों ने अपनी गलती स्वीकार ही नहीं की है. लोक लेखा समिति ने निरीक्षण में गलतियां पकड़ी थी, लेकिन संबंधित डॉक्टरों का कहना है कि ऐसी कोई गलती नहीं हुई है.
ज्याेति शर्मा ने की थी शिकायत : राजधानी के ज्योति शर्मा ने पीएमओ को रिम्स की कमियों की जानकारी दी थी. बताया था कि रिम्स राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल है, जहां लोग बेहतर इलाज का भरोसा लेकर आते हैं, लेकिन उन्हें बेहतर इलाज नहीं मिलता है. उन्होंने पीएमओ को अखबार की कटिंग भी मेल की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement