रांची : पुलिस ने योग शिक्षिका राफिया नाज के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि निजी टेलीविजन के लाइव शो के दौरान लोगों की भीड़ लग गयी थी. इसके बाद लाइव कार्यक्रम के दौरान ही हंगामे की सूचना आयी. सूत्रों के मुताबिक इस हंगामे की अफवाह के बाद पुलिस ने राफिया की सुरक्षा बढ़ा दी है.
योगा टीचर राफिया नाज की सुरक्षा बढ़ायी गयी, कट्टरपंथियों से मिल रही थी धमकी pic.twitter.com/MihbnHXxkI
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) November 10, 2017
गौरतलब है कि इससे पहले भी राफिया नाज ने सुरक्षा को लेकर गुहार लगायी थी. प्रशासन ने राफिया नाज को लगातार मिल रहे धमकी के मद्देनजर दो सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करवाये थे. रांची के सीनियर एसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर राफिया के घर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है.