21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा के बाद अब हजारीबाग में भी जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, फसल रौंदी, किसानों को भारी नुकसान

केरेडारी : चतरा जिले के लोगोंको हाथियों के उत्पात से अभी निजात भी नहीं मिली थीकिहाथियों का एक दल हजारीबाग पहुंच गया है. हाथियों ने बुकरू और जोरदाग मुंडा टोली में फसलों को रौंद डाला है. खबर है कि जिले के केरेडारी प्रखंड स्थित सात नंबर जंगल में हाथियों के झुंड ने डेरा जमा रखा […]

केरेडारी : चतरा जिले के लोगोंको हाथियों के उत्पात से अभी निजात भी नहीं मिली थीकिहाथियों का एक दल हजारीबाग पहुंच गया है. हाथियों ने बुकरू और जोरदाग मुंडा टोली में फसलों को रौंद डाला है. खबर है कि जिले के केरेडारी प्रखंड स्थित सात नंबर जंगल में हाथियों के झुंड ने डेरा जमा रखा है.

बताया जाता है कि जंगली हाथियों का झुंड आम्रपाली होते से निकलकर केरेडारी स्थित सात नंबर जंगल में आ गया है. हाथियों का यह झुंड केरेडारी प्रखंड के बुकरू, जोरदाग मुंडा टोली में उत्पात मचा रहा है. जोरदागगांव के उत्तम साव, गणेश साव, गोविंद माहतो, शंकर मुंडा, केदार साव, कोका मुंडाकीफसल को हाथियोंनेपूरी तरह रौंद डाला है.

Jharkhand : चतरा में हाथियों के झुंड ने फिर मचाया आतंक, बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला

किसानों को हाथियों की वजह से करीब 50 हजार रुपये से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है. धान के अलावा हाथियों ने आलू, मटर, सरसों की फसल भी बर्बाद कर दी है. हालांकि, ग्रामीणों को जैसे ही मालूम हुआ कि हाथियों का झुंड गांव पहुंच चुका है, लोग गाजे-बाजेऔर मशाल लेकर निकले और हाथियों को खदेडकर केरेडारी सिमाना तक पहुंचा दिया.

ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का यह झुंड अब भी केरेडारी के सात नंबर डैम के जंगल में जमा हुआ है. ऐसी आशंका है कि रात में हाथियों का यह झुंड इस इलाके के आसपास के गांवों में हमला कर सकता है. वन विभाग को हाथियों का झुंड होने की सूचना दे दी गयी है. विभाग से अपील की गयी है कि वह हाथियों को जंगल तक पहुंचाने की व्यवस्था करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें