पर कुछ भक्त अनोखे भी होते हैं. ऐसे ही एक अनोखे भक्त बिहार के औरंगाबाद के निवासी राकेश कुमार पवन हैं जिन्होंने साइकिल से 600 किमी की दूरी तय की और बनारस से गंगा जल भर कर बाबाधाम पहुंचे और जलाभिषेक किया.
यहां से वे साइकिल से ही बासुकिनाथ भी गये और वहां भी बनारस का गंगा जल चढ़ाया. इस संबंध में राकेश कहते हैं कि पिछले वर्ष कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा भी साइकिल से तय की थी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष वे अब बाबा का जलाभिषेक करेंगे.