14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रेडिट कार्ड से फर्जीवाड़ा पर हंगामा

बोर्रागढ़: धनबाद एक्सिस बैंक में फर्जी ढंग से मनोज कुमार राम के नाम से क्रेडिट कार्ड के सहारे 6.5 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया है. जब बैंक के रिकवरी एजेंट सुरेंद्र कुमार, अजय सिंह भालगोड़ा चार नंबर निवासी मनोज कुमार राम के घर पहुंचे तो जानकारी मिलते ही मनोज के होश उड़ गये. स्थानीय […]

बोर्रागढ़: धनबाद एक्सिस बैंक में फर्जी ढंग से मनोज कुमार राम के नाम से क्रेडिट कार्ड के सहारे 6.5 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया है. जब बैंक के रिकवरी एजेंट सुरेंद्र कुमार, अजय सिंह भालगोड़ा चार नंबर निवासी मनोज कुमार राम के घर पहुंचे तो जानकारी मिलते ही मनोज के होश उड़ गये. स्थानीय लोगों ने रिकवरी एजेंट से मामले की पूरी जानकारी लेने का प्रयास किया.

एजेंट सुरेंद्र कुमार द्वारा उपलब्ध कराये गये कागजात पर कहीं भी एक्सिस बैंक का नाम अंकित नहीं था. एजेंट सुरेंद्र कुमार ने बताया कि चार माह पूर्व मनोज कुमार राम के नाम कंबाइंड बिल्डिंग स्थित शाखा से जारी क्रेडिट कार्ड का 6.5 लाख रुपये बकाया है. एजेंट बैंक द्वारा जारी पहचान पत्र भी नहीं दिखा पाये. इस पर स्थानीय लोगों को साइबर क्राइम की आशंका हुई.

क्या है नियम : आवेदक द्वारा दिये गये आवेदन पर बैंक क्रेडिट कार्ड उसके डाक पता पर भेजता है. उसका पिन कोड बैंक में संबंधित व्यक्ति को दिया जाता है. मनोज का क्रेडिट कार्ड घर नहीं आया तो किसने की खरीदारी. कहां से मिली उसे कार्ड व पिन कोड. यह बड़ा सवाल है.
खाता खोलने की नहीं जानकारी : पीड़ित मनोज ने बताया कि एक्सिस बैंक में उसके नाम पर कोई खाता खुलने या क्रेडिट कार्ड की जानकारी उसे नहीं है. एजेंट के घर पहुंचने पर पता चला कि उसके नाम का क्रेडिट कार्ड है और इससे खरीदारी की गयी है.
मामले की होगी जांच : रिकवरी प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर इसका समधान किया जायेगा. बुधवार की शाम इस संबंध में मेल आया था. इस पर आ ज एजेंट को भागगोड़ा भेजा गया था. मनोज की बातों की जांच आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें