13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूस लेते दारोगा व मुंशी को विजिलेंस ने दबोचा

कार्रवाई. बालू कारोबारी से ले रहे थे 10 हजार भेल्दी(सारण) : सारण जिले के भेल्दी थाना में पदस्थापित दारोगा शबाहुद्दीन खां व मुंशी वैद्यनाथ यादव जिले में चल रहे बालू के खेल में फंस गये. दारोगा को बालू कारोबारी से दस हजार रुपये घुस लेते पकड़ा गया तो मुंशी को शक के आधार पर विजिलेंस […]

कार्रवाई. बालू कारोबारी से ले रहे थे 10 हजार

भेल्दी(सारण) : सारण जिले के भेल्दी थाना में पदस्थापित दारोगा शबाहुद्दीन खां व मुंशी वैद्यनाथ यादव जिले में चल रहे बालू के खेल में फंस गये. दारोगा को बालू कारोबारी से दस हजार रुपये घुस लेते पकड़ा गया तो मुंशी को शक के आधार पर विजिलेंस की टीम गिरफ्तार कर पटना ले गयी. विजिलेंस के टीम का नेतृत्व डीएसपी कनिष्क महाराज कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, प्रोमोशन पर दारोगा बने शबाहुद्दीन खां जिले में चल रहे बालू के खेल को समझ नहीं सके और फंस गये. सारण के ही कोपा थाना से भेल्दी थाना में दारोगा के पोस्ट पर पदस्थापित हुए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बालू के ट्रक को पकड़ा था.
बालू कारोबारी से दारोगा गाड़ी छोड़ने के लिए रुपये की मांग कर रहे थे जिसके बाद बालू कारोबारी ने विजिलेंस को सूचित किया. सूचना पर विजिलेंस के डीएसपी कनिष्क महाराज अपने टीम के साथ बालू कारोबारी को ले भेल्दी थाने पहुंचे. जहां तय बात के बाद बालू कारोबारी ने दारोगा शबाहुद्दीन खां को दस हजार रुपये दे रहे थे तबतक साथ मौजूद विजिलेंस अधिकारियों ने दारोगा को घुस लेते रंगेहाथ पकड़ लिया. वहीं थाना परिसर के बाहर वाहन चेकिंग के दौरान मुंशी वैद्यनाथ यादव के हावभाव को देख अधिकारी को शक हुआ तो पूछताछ करने के दौरान कथित रूप से मुंशी द्वारा दुर्व्यवहार किया गया. इसके बाद अधिकारियों ने मुंशी के कमरे की तलाशी ली, जहां से 18000 रुपये मिला. जांच में सारे रुपये वाहन चेकिंग द्वारा वसूली के रुपये थे जो भेल्दी पुलिस को सुपुर्द कर मुंशी को भी गिरफ्तार कर लेकर चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें