22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में फर्जी शिक्षक बहाली का चल रहा रैकेट

गोराडीह में 21 अवैध नियोजित शिक्षकों की बहाली का खुलासा भागलपुर : भागलपुर में फर्जी शिक्षकों की बहाली का रैकेट चल रहा है. बिना किसी विभागीय आदेश के 21 अवैध नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति कर ली गयी. स्कूल के प्रधानाध्यापक पर दबाव बनाकर सात शिक्षकों को स्कूलों में योगदान भी करवाया गया. फर्जी होने के […]

गोराडीह में 21 अवैध नियोजित शिक्षकों की बहाली का खुलासा
भागलपुर : भागलपुर में फर्जी शिक्षकों की बहाली का रैकेट चल रहा है. बिना किसी विभागीय आदेश के 21 अवैध नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति कर ली गयी. स्कूल के प्रधानाध्यापक पर दबाव बनाकर सात शिक्षकों को स्कूलों में योगदान भी करवाया गया. फर्जी होने के कारण वेतन का भुगतान रोक दिया गया. मामला यहीं नहीं थमा. हाल के दिनों में 14 और शिक्षकों की फर्जी बहाली कर ली गयी. गोराडीह प्रखंड के तीन पंचायतों में बहाली हुई है. अगरपुर पंचायत में सात, मुरहन जमीन में छह और नदियामा में सात शिक्षकों की बहाली की गयी है.
शिक्षा विभाग के मुताबिक गोराडीह प्रखंड के कुछ और पंचायतों में शिक्षकों की फर्जी बहाली का खुलासा हो सकता है.
2015 के बाद से नहीं हुआ नियोजन
शिक्षा विभाग के मुताबिक 2015 के बाद से ही शिक्षकों का नियोजन नहीं हुआ है. रिक्ति वही है जिस नियोजन इकाई का मामला अपीलीय प्राधिकार व अदालत में लंबित है. किसी भी तरह शिक्षकों की बहाली नहीं की जा सकती है. अगर होगी भी तो इसका निर्देश राज्य मुख्यालय से जिला शिक्षा पदाधिकारी को और जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नियोजन करनेेवाले संबंधित पदाधिकारी को दिया जायेगा.
फर्जी हस्ताक्षर से बंट रहा नियुक्ति पत्र
गोराडीह प्रखंड में पंचायत सचिव पंचायत शिक्षकों को खैरात में नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं. बिना विभागीय अनुमोदन के यह सिलसिला चल रहा है. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में जब जवाब मांगा तो एक पंचायत सचिव ने शिक्षा विभाग को लिखकर दिया है कि नियुक्ति पत्र पर उनके दस्तखत फर्जी हैं. यानी फर्जी हस्ताक्षर कर भी नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है.
निर्देश, फर्जी शिक्षकों को न करने दें योगदान
गोराडीह प्रखंड के विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि बिना विभागीय आदेश के किसी नये शिक्षक का योगदान न करें. यदि योगदान के लिए दबाव बनाया जाता है तो अविलंब डीइओ को सूचित करें या फिर थाने को जानकारी दें. अभी भी कुछ विद्यालयों में फर्जी शिक्षक बिना वेतन भुगतान के काम कर रहे हैं.
बीइओ के खिलाफ प्रपत्र क गठित : डीइओ
डीइओ व डीपीओ स्थापना फूल बाबू चौधरी ने कहा कि गोराडीह प्रखंड के बीइओ के खिलाफ आरोप पत्र (प्रपत्र क) गठित कर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए फाइल पटना भेज दी गयी है. इसके अलावा पंचायत सचिव पर एफआइआर दर्ज करने के संबंध में पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिखा जा चुका है. दोबारा रिमाइंडर भी भेजा जायेगा.
रिक्ति बिना बहाली
जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार भागलपुर व डीपीओ स्थापना के आदेश की अवहेलना कर गोराडीह प्रखंड में रिक्ति उपलब्ध करवाये बिना अवैध नियोजित शिक्षकों की बहाली कर विद्यालय में योगदान भी करवा दिया गया. नियमानुसार रोस्टर लिये बिना और विभागीय आदेश के बिना पंचायत शिक्षकों की बहाली नहीं की जा सकती है. इसलिए इन शिक्षकों का वेतन भुगतान आज तक नहीं हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें