22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणजी ट्राफी में आज 500वां मैच खेलने वाली पहली टीम बनेगी मुंबई

मुंबई : विजय मर्चेंट का उनके समकक्षों ने सम्मान किया, सुनील गावस्कर कई पीढ़ियों के आदर्श रहे और सचिन तेंदुलकर की देश ने पूजा की- इन तीन युगों को एक समान धागे में पिरोती है मुंबई क्रिकेट टीम.रणजी ट्राफी में 41 बार की चैंपियन मुंबई की टीम आज बड़ौदा के खिलाफ वानखेडे स्टेडियम में राष्ट्रीय […]


मुंबई :
विजय मर्चेंट का उनके समकक्षों ने सम्मान किया, सुनील गावस्कर कई पीढ़ियों के आदर्श रहे और सचिन तेंदुलकर की देश ने पूजा की- इन तीन युगों को एक समान धागे में पिरोती है मुंबई क्रिकेट टीम.रणजी ट्राफी में 41 बार की चैंपियन मुंबई की टीम आज बड़ौदा के खिलाफ वानखेडे स्टेडियम में राष्ट्रीय चैंपियनशिप का 500वां मैच खेलेगी और यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम बनेगी.

… जब धौनी ने ‘झक मारके…’ गाने पर लगाया ठुमका, साक्षी हुई लोटपोट, देखें वीडियो

टीम ने तीनों प्रारूपों में मिलाकर भारत को सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दिए लेकिन यह आंकडा भी भारतीय टीम पर उसके प्रभाव को बताने के लिए पर्याप्त नहीं है.
गावस्कर का अनुशासन और तेंदुलकर का रुतबा मुंबई क्रिकेट घराना का परिचायक है जो चार डी अनुशासन, समर्पण, निष्ठा और प्रतिबद्धता पर आधारित रहा है. इसके अलावा दिलीप वेंगसरकर, एकनाथ सोलकर, दिलीप सरदेसाई और रोहित शर्मा जैसे शहर के खिलाड़ी क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन करते रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर ने कल कहा मुंबई (बंबई) रणजी टीम ने दुनिया के कुछ सबसे शानदार क्रिकेटरों को निखारा है. रणजी टूर्नामेंट का हिस्सा होते हुए देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ और खिलाफ खेलने का मौका मिलने से हमारे कई खिलाड़ियों ने काफी कुछ सीखा. उन्होंने कहा, मुंबई के प्रत्येक क्रिकेटर को टीम की कैप पहनने में काफी गर्व होता है. इसे कभी आसान नहीं मानने और अतीत की उपलब्धियों से संतोष नहीं करने के कारण ही मुंबई की रणजी टीम का वर्षों से दबदबा है. आजाद मैदान, क्रास मैदान, ओवल और शिवाजी पार्क वह स्थान हैं जहां गुरु-शिष्य परंपरा के बीच सपने आकार लेते हैं.

लक्ष्मण बाबू देखिए, अभी बहुत दम है हमारे माही में…

दिवंगत विठ्ठल मार्शल पाटिल से रमाकांत आचरेकर से लेकर अंकुश अन्ना वैद्य जैसे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट कोच (लेवल ए, बी और सी कोर्स से पहले) मुंबई से रहे. तो फिर मुंबई रणजी टीम को अन्य राज्यों की टीम से क्या चीज अलग बनाती है. पूर्व भारतीय कप्तान और मुंबई के दिग्गज अजित वाडेकर ने इसे किलर इंस्टिंक्ट बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें