17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर्थन व विरोध में निकाली गयी रैली

राष्ट्रपति के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन सहरसा : नोटबंदी एवं जीएसटी के खिलाफ स्थानीय जिला परिषद प्रांगण से सर्वदलीय विरोध मार्च शहर के विभिन्न मार्ग होते समाहरणालय पहुंचा. जहां राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल को ज्ञापन सौंपा गया. सर्वदलीय विरोध मार्च का नेतृत्व स्थानीय राजद विधायक अरुण कुमार कर रहे थे. इस […]

राष्ट्रपति के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
सहरसा : नोटबंदी एवं जीएसटी के खिलाफ स्थानीय जिला परिषद प्रांगण से सर्वदलीय विरोध मार्च शहर के विभिन्न मार्ग होते समाहरणालय पहुंचा. जहां राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल को ज्ञापन सौंपा गया. सर्वदलीय विरोध मार्च का नेतृत्व स्थानीय राजद विधायक अरुण कुमार कर रहे थे. इस विरोध मार्च में राजद के अलावे कांग्रेस, जदयू शरद गुट, सीपीआई, सीपीएम के अलावे अन्य कई दल शामिल थे. जिलाधिकारी को सौंपे स्मार पत्र में कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने बिना किसी आर्थिक सलाह एवं मशविरा के गलत नीयत से नोटबंदी लागू कर संपूर्ण देश में अफरा तफरी मचा दी. एक वर्ष बीतने के बाद भी काले धन की कोई जानकारी नहीं मिल सकी, ना हीं आतंकवाद में कोई कमी आयी है.
विधायक श्री यादव ने कहा कि नोटबंदी में व्यापक पैमाने पर धांधली हुई है. हजारों करोड़ों रुपया का वारा न्यारा हुआ है. महागठबंधन के लोग आज काला दिवस मना रहे हैं. उन्होंने कहा केंद्र सरकार श्वेत पत्र जारी कर कहे कि नोटबंदी से व्यापार और उद्योग में कितनी गिरावट आयी है. वहीं राजद के राष्ट्रीय नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है. उन्होंने राष्ट्रपति से इस सरकार को बर्खास्त कर चुनाव की मांग की है.
सर्वदलीय विरोध मार्च में राजद जिलाध्यक्ष मो जफर आलम, सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी जदयू शरद गुट के धनिक लाल मुखिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर विद्यानंद मिश्रा, सीपीआई जिला मंत्री ओम प्रकाश नारायण, सीपीएम जिला मंत्री मोहम्मद नईमुद्दीन, राजद वरीय नेता रंजीत कुमार यादव, प्रो मो ताहिर, अमरेंद्र कुमार सिंह, वीरेंद्र यादव, वीरेंद्र कुमार पासवान, विजेंद्र कुमार यादव, शिव शंकर विक्रंत, विजयलक्ष्मी, गोविंद दास तांती, रघुनाथ प्रसाद यादव, दुलारचंद यादव, मो यूसुफ, कौशल यादव, पवन शर्मा, सुमन सिंह, श्याम सुंदर यादव, ललन कुमार यादव, रति लाल यादव, विनोद कुमार यादव, सुरेश कुमार, रमेश सिंह, तेज नारायण यादव, अंजनी यादव, राजेश सिंह, चंद्रशेखर ठाकुर, राजकुमार चौधरी, परमानंद ठाकुर, विनय कुमार वर्मा, भूपेंद्र यादव, भावेश यादव, अरुण सिंह, अजीत कुमार सिंह, कृष्णा साह, उमेश कुमार, उमेश चौधरी, शंकर कुमार, रामचंद्र पोद्दार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें