Advertisement
बिहार : 11 से 11:30 बजे तक बेली रोड बंद, 3:30 बजे तक डायवर्जन
राष्ट्रपति का पटना आगमन आज. जाम से बचने के लिए कई रूटों को किया गया डायवर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम पटना : महामहिम राष्ट्रपति का सम्राट अशोक कंवेंशन सेंटर के बापू सभागार में आयोजित बिहार कृषि रोड मैप 2017-22 का उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर कई रास्तों का रूट दिन में 11:25 से 3:30 तक बदला […]
राष्ट्रपति का पटना आगमन आज. जाम से बचने के लिए कई रूटों को किया गया डायवर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पटना : महामहिम राष्ट्रपति का सम्राट अशोक कंवेंशन सेंटर के बापू सभागार में आयोजित बिहार कृषि रोड मैप 2017-22 का उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर कई रास्तों का रूट दिन में 11:25 से 3:30 तक बदला गया है.
बेली रोड को 11 बजे बंद कर दिया जायेगा और अशोक राजपथ से गाड़ियों का आवागमन उद्योग भवन की ओर से होगी. कारगिल चौक से गाेलघर की ओर जानेवाली सड़क पूरी तरह से सुबह से ही बंद कर दिया जायेगा.
एयरपोर्ट पर 11:25 में उतरेगा राष्ट्रपति का विमान : सुबह 11:25 में भारतीय वायु सेना की विशेष विमान बीबीजे सेे राष्ट्रपति पटना एयरपोर्ट पर उतरेंगे. राष्ट्रपति को पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में दानापुर के जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा.
11:40 में राष्ट्रपति एयरपोर्ट परिसर से बाहर निकल जायेंगे. 3:30 में राष्ट्रपति का विमान वापस पटना एयरपोर्ट से उड़ेगा. वहीं आधा दर्जन विमानों का परिचालन बाधित रहेगा.
– एयरपोर्ट से पटेल गोलंबर से राजेंद्रनगर चौक से कर्पूरी गोलंबर से बायें राजधानी वाटिका इको पार्क से नया सचिवालय से हड़ताली मोड़ से आयकर गोलंबर से डाकबंगला चौराहा से स्वामी नंदन तिराहा से जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क होते हुए सम्राट अशोक कंवेंशन सेंटर बापू सभागार में जो भी गाड़ियां सड़क पर होगी. उन्हें परिभ्रमण के 15 मिनट पूर्व अविलंब निकटतम अंदर की लेन में डायवर्ट कर दिया जायेगा.
– एयरपोर्ट पर लैंडिंग यानी 11:15 व राजभवन से एयरपोर्ट वापसी 01:20 से 15 मिनट पूर्व चितकोहरा गोलंबर से जिन वाहनों को हवाई अड्डा, राजाबाजार, आशियाना जाना हो, वह चितकोहरा गोलंबर से अनिसाबाद, टमटम पड़ाव होते हुए जायेगी. हवाई अड्डा का पश्चिमी गेट खुला रहेगा.
– राजभवन से पटना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान 03:15 के 10 मिनट पूर्व परिभ्रमण वाले मार्ग राजभवन से पटना एयरपोर्ट गेट तक में जो भी गाड़ियां होगी, उन्हें तत्काल निकटतम अंदर की लेन में डायवर्ट कर दिया जायेगा.
– बीएमपी 5 की ओर से आनेवाले सभी वाहनों को एयरपोर्ट पश्चिमी छोर से डुमरा टीओपी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
– दानापुर, सगुना मोड़ से बेली रोड में आनेवाली गाड़ियों को राजवंशीनगर मोड़ से ही बायें पटेल नगर की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
– पुनाईचक की तरफ से बेली रोड पर आनेवाले व्यवसायिक, निजी वाहनों को पुनाईचक मोड़ के अंदर टी से पश्चिमी ललित भवन की अोर डायवर्ट होगा.
– बोरिंग कैनाल रोड, बेली व बोरिंग रोड क्रॉसिंग से बेली रोड पर आयकर गोलंबर स्टेशन की ओर जानेवाली गाड़ियों को बोरिंग रोड चौराहा से डायवर्ट किया जायेगा.
– आर ब्लॉक चाैराहा से आयकर गोलंबर की ओर आनेवाले सभी वाहनों को अदालतगंज पूर्वी की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
– जंक्शन से गांधी मैदान आनेवाले वाहन डाकबंगला रोड से भट्टाचार्या की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
– पटना सिटी की ओर से गांधी मैदान आनेवाले निजी, व्यावसायिक वाहन कारगिल चौक तक आयेगी और कारगिल चौक बायें मुड़ कर बाकरगंज, रामगुलाम चौक होते हुए एक्जीबिशन रोड की ओर जायेगी.
– रामगुलाम चौक से पश्चिम , जेपी गोलंबर की ओर जाने आने वाले वाहनों को एक्जीविशन रोड में डायवर्ट किया जायेगा. इस अवधि में रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर तक मार्ग में यदि कोई वाहन आ जाती है, तो उन वाहनों को होटल मार्या के पास कटिंग से यू टर्न लेकर पुन: रामगुलाम चौक की ओर मोड़ दिया जायेगा.
राष्ट्रपति के कारकेड का पूर्वाभ्यास : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर कारकेड का पूर्वाभ्यास किया गया, जो 12:30 में गांधी मैदान के बापू सभागार में पहुंचा. कारकेड के निकलने के आधे घंटे पहले ही बेली रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया, जिसके कारण बेली रोड से मिलने वाली सभी छोटी सड़कों पर कारकेड के गुजरने व उसके बाद घंटों जाम लगा रहा. स्कूल की बसें जाम में फंसी रहीं, तो राजापुर पुल के बाद गांधी मैदान की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों को रोक दिया गया. ऐसे में राजधानी दिन भर कछुए की चाल में चलती रही. एग्जिबिशन रोड, फ्रेजर रोड, स्टेशन रोड, हड़ताली मोड़ सहित सभी गलियों में जाम लगा रहा.
सुरक्षा में लगे 2000 पुलिस के जवान : पटना. राष्ट्रपति आगमन को लेकर पटना की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी है. सुरक्षा में तैनात अधिकारियों की ड्यूटी देर रात से ही शुरू हो गयी. सुरक्षा में एयरपोर्ट से गांधी मैदान बापू सभागार तक 150 दंडाधिकारी व 2000 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती हुई है.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्यक्रम परिसर में जानेवाले सभी लोगों की जांच डोर मेटर व हैंड मेटल डिटेक्टर से हाेगी.उसके बाद जाने की अनुमति मिलेगी़. जिला प्रशासन की ओर से अपील की गयी है कि समारोह में आने वाले सभी लोग कार्यक्रम शुरू होने के डेढ़ घंटे पूर्व समारोह में पहुंच कर जगह सुरक्षित कर लें. वहीं, शहर की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ पटना जंक्शन को हाइ अलर्ट पर रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement