Advertisement
बिहार : बेटा-बेटी को खुद से बांध कर लगा ली आग, मौत
मुजफ्फरपुर : कुढ़नी थाना क्षेत्र के टरिया गांव में बुधवार काे दिन में शंकर सहनी की पत्नी अनुराधा देवी (30) अपने दोनों बच्चे सूंर्याश कुमार (चार वर्ष) व पुत्री विशाखा कुमारी (दो वर्ष) को खुद से बांध कर जिंदा जल गयी. उसके घर से धुआं निकलने पर ग्रामीण पहुंचे, तो नजारा देख सन्न रह गये. […]
मुजफ्फरपुर : कुढ़नी थाना क्षेत्र के टरिया गांव में बुधवार काे दिन में शंकर सहनी की पत्नी अनुराधा देवी (30) अपने दोनों बच्चे सूंर्याश कुमार (चार वर्ष) व पुत्री विशाखा कुमारी (दो वर्ष) को खुद से बांध कर जिंदा जल गयी. उसके घर से धुआं निकलने पर ग्रामीण पहुंचे, तो नजारा देख सन्न रह गये. ग्रामीणों ने आनन-फानन में तीनों को बाहर निकाला. हालांकि, तीनों की मौत हो चुकी थी.
सूचना पर मृतका के मायके लालगंज से परिजन पुलिस के साथ पहुंचे. तीनों का शव दरवाजा पर रखा था. शंकर सहनी दूसरे राज्य में रहता है. एक ग्रामीण ने बताया कि अनुराधा दोपहर में गांव के ही स्कूल में गये बेटे सूंर्याश को लेकर घर चली आयी. इसके बाद बेटे व बेटी को अपने शरीर में बांध लिया और केरोसिन डाल आग लगा ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement