17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीम एप से एक दिन में 50 लाख का लेनदेन

नयी दिल्ली : यूपीआई आधारित मोबाइल एप भीम ने एक ही दिन में 50 लाख लेनदेन का आंकड़ा पार कर लिया है. इलेक्ट्रोनिक्स व आईटी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव डा अजय कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने यहां कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स एंड एप्लायंसेज मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन (सिएमा) के सालाना कार्यक्रम में कहा कि बीते तीन महीने में […]


नयी दिल्ली
: यूपीआई आधारित मोबाइल एप भीम ने एक ही दिन में 50 लाख लेनदेन का आंकड़ा पार कर लिया है. इलेक्ट्रोनिक्स व आईटी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव डा अजय कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने यहां कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स एंड एप्लायंसेज मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन (सिएमा) के सालाना कार्यक्रम में कहा कि बीते तीन महीने में भीम के जरिये किये जाने वाले लेनदेन में मासिक आधार 100 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और कल इसने एक ही दिन में 50 लाख लेनदेन का आंकड़ा लांघ लिया.

उन्होंने कहा कि अगले महीने यह देश में डिजिटल भुगतान के लिहाज से अपनी तरह का सबसे बडा प्लेटफार्म बन सकता है. देश में डिजिटल भुगतान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले साल जब भीम एप शुरु किया गया तो लोगों को अनेक आशंकाएं थी लेकिन अब इसे तेजी से अपनाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया भर के लिए प्रौद्योगिकी बना रहा है और जब गूगल ने भारत में डिजिटल भुगतान एप शुरु करने की सोची तो उसने यूपीआई को चुना. उल्लेखनीय है कि भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) एप को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने बनाया है. इसे पिछले साल शुरू किया गया था ताकि देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें