खूंटी. डीसी डॉ मनीष रंजन ने 132 केवी टू-वे संचरण विद्युत लाइन के निर्माण के लिए वन प्रक्षेत्र खूंटी के अधीन पड़नेवाले भूमि एवं संशोधित सूची के अनुसार अपर समाहर्ता को अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए निर्देश दिया.
इस लाइन के बीच कुड़ापूर्ति, खेसारीबेड़ा, अड़की, जरंगा एवं उलिडीह में भूमि अभिलेखों की जांच के क्रम में पाये गये अधिसूचित वनभूमि है. उन्होंने कहा कि तमाड़ ट्रांसमिशन लाइन के कार्य पूर्ण होने पर अड़की सहित बड़े इलाके में बिजली की समस्या से निजात मिलेगी. डीसी ने केंद्रीय विद्यालय खूंटी के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है.
जिसके अध्यक्ष स्वयं उपायुक्त होंगे. नामित अध्यक्ष के रूप में रंजीत कुमार लाल अपर समाहर्ता, सदस्यों में दो शिक्षाविद् प्रभारी प्राचार्या डॉ एन पूर्ति, केकेपी सिंह, बच्चों के अभिभावक में निरंजन प्रसाद एवं सुनीता केरकेट्टा को सदस्य, चिकित्सक डॉ पीपी शाह, अनुसूचित जाति, जनजाति के प्रतिनिधि के रूप में डीइओ भलेरियन तिर्की, शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में अंजलि रानी, सदस्य सचिव के रूप में एस रंजन प्रभारी प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय खूंटी, तकनीकी सदस्य के रूप में आनंद कुमार सिंह कार्यपालक अभियंता को शामिल किया गया है. वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिला अंतर्गत मत्स्य विकास के बाबत तालाब एवं जलाशय के जीर्णोद्धार के लिए पूर्व में गठित समिति का अनुमोदन किया है.