11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामलेखन बेसरा ने बेदाग काम किया : किरण

गुमला: सिसई के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रामलखन बेसरा के शव का मंगलवार की सुबह को गुमला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ. बेसरा के निधन के सूचना पर उनके पिता व पुत्र गुमला आये थे. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को गिरिडीह जिला के बदवारा गांव ले गये. बेटा अजय कुमार बेसरा ने बताया कि अंतिम […]

गुमला: सिसई के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रामलखन बेसरा के शव का मंगलवार की सुबह को गुमला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ. बेसरा के निधन के सूचना पर उनके पिता व पुत्र गुमला आये थे. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को गिरिडीह जिला के बदवारा गांव ले गये. बेटा अजय कुमार बेसरा ने बताया कि अंतिम संस्कार पैतृक गांव बदवारा गांव में होगा.

उन्होंने बताया कि उसके पिता के निधन की सूचना सोमवार की शाम को मिली. इसके बाद परिजन गुमला पहुंचे. उन्होंने बताया कि उसके पिता रामलखन बेसरा अंतिम बार दशहरा पर्व में घर गये थे. एक सप्ताह तक छुट्टी मनाने के बाद वे डयूटी पर सिसई आ गये थे. उन्होंने दशहरा के समय कहा था कि अब होली पर्व में ही छुट्टी लेकर आयेंगे. रामलखन बेसरा को दो बेटा व एक बेटी है.

इधर, शव के गुमला पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने पर जिला परिषद की अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, उपप्रमुख दीपकचंद्र अधिकारी, बीडीओ मनोरंजन कुमार, सीओ सुमंत तिर्की व शंकर वर्मा सहित कई लोग पहुंचे. पोस्टमार्टम कराने की व्यवस्था की. किरण माला बाड़ा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया. किरण माला ने कहा कि रामलखन बेसरा अच्छे इंसान थे. उन्होंने करीब 18 साल तक प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के रूप में कार्य किया. इतने लंबे समय का कार्यकाल उनके लिए बेदाग था. ज्ञात हो कि रामलखन बेसरा की मौत टीवी देखने के क्रम में हो गयी थी. प्रशासन के अनुसार हार्ट अटैक से बेसरा की मौत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें