10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश के बाद बढ़ी आमजन की समस्या, प्राइमरी स्कूल के एक चौथाई बच्चे महानंदा पार के

सिलीगुड़ी: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश को लागू करने के बाद आमजनों की समस्याएं बढ़ गई हैं. महानंदा पर बने बांस आदि से बने अस्थायी पुल तोड़े जा रहे हैं. इसी क्रम में सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) ने महानंदा नदी पर बने रामघाट पर अस्थाई बांस पुल को तोड़ दिया है. इससे महानंदा के […]

सिलीगुड़ी: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश को लागू करने के बाद आमजनों की समस्याएं बढ़ गई हैं. महानंदा पर बने बांस आदि से बने अस्थायी पुल तोड़े जा रहे हैं. इसी क्रम में सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) ने महानंदा नदी पर बने रामघाट पर अस्थाई बांस पुल को तोड़ दिया है. इससे महानंदा के पश्चिमी पार से आवाजाही करने वालों की परेशानियां बढ़ गई हैं.
सबसे अधिक प्रभावित स्कूली छात्र हो रहे हैं जिन्हें जाड़े में नदी पार करना मुश्किल हो रहा है. इन दिनों उस पार सुश्रुतनगर के छात्र छात्राओं को यह परेशानी हो रही है. रामघाट के आदर्श प्राथमिक विद्यालय के करीब एक चौथाई विद्यार्थी नदी के उस पार से ही पढ़ाई करने आते हैं.

मिली जानकारी के अनुसार सुश्रुतनगर के स्कूली छात्र छात्राएं बरसात में नाव से पार करते थे. लेकिन जाड़े में उनके लिये बांस का अस्थाई पुल की एकमात्र सहारा था. अब वह सहारा नहीं रहा. सो उनकी पढ़ाई लिखाई संकट में है. एक अभिभावक संचिता देवनाथ ने कहा कि नदी में पानी कम होते ही इन बच्चों की समस्याएं बढ़ जाती हैं. एक अन्य अभिभावक मालती दास ने कहा कि अस्थाई पुल के अभाव में वह रोज अपने बच्चे को कमर तक पानी में जाकर स्कूल पहुंचाती हैं. कुछ दिन पहले नदी में पैर फिसलने से गिर गई थीं. उस समय बेटे की पोशाक के साथ सभी पुस्तकें भी भींग गयी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें