15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश: खुलासे के आश्वासन पर माने सभी लोग, चोरी से परेशान व्यवसायियों में उबाल, दो घंटे सड़क जाम

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के पुरानी बाजार स्थित एक टीवी कंपनी के गोदाम में दूसरी बार चोरी की घटना से आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगामा किया. पुरानी बाजार में दो घंटे तक जाम कर टायर जला प्रदर्शन भी किया. आसपास की दुकानों को बंद करा दिया गया. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे […]

मुजफ्फरपुर : नगर थाना के पुरानी बाजार स्थित एक टीवी कंपनी के गोदाम में दूसरी बार चोरी की घटना से आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगामा किया. पुरानी बाजार में दो घंटे तक जाम कर टायर जला प्रदर्शन भी किया. आसपास की दुकानों को बंद करा दिया गया. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे थानेदार केपी सिंह के आश्वासन पर एजेंसी के मालिक और उनके समर्थक शांत हुए. पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है.
पिकअप पर लाद ले गये टीवी : पुरानी बाजार स्थित राकेश वर्मा के टीवी एजेंसी गोदाम में सोमवार की रात चोरों ने दोबारा धावा बोल वहां से 25 हजार नकदी सहित लाखों रुपये की टीवी पिकअप पर लाद ले गये. गोदाम व एजेंसी के कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत कैद हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सोमवार की रात करीब 11.45 में चोर उनके गोदाम में घुसे और चार घंटे तक सुबह के 3.45 तक आराम से चोरी की. इसके पहले इस घटना में शामिल चोर गोदाम के मेन गेट का ताला तोड़ अंदर घुसे. सबसे पहले एजेंसी के कार्यालय के अंदर झांका. वहां कुछ भी दिखायी नहीं देने पर गोदाम के शटर का ताला काट उसे खोल दिया और आराम से अंदर घुस टीवी ढोना शुरू कर दिया. चोरी की घटना में शामिल आधे दर्जन से अधिक चोर पहचान छिपाने के लिए अपना मुंह हेलमेट और गमछा से ढके हुए था. गोदाम के बाहर लगे पीक अप पर टीवी लादते चोरों की तस्वीर भी कैमरे में कैद हो गयी है.
मकान मालिक ने दी सूचना : मंगलवार की सुबह मकान मालिक अभिषेक कुमार मेहता ने गेट का ताला टूटा देखा, तो सबसे पहले एजेंसी मालिक राकेश कुमार वर्मा को इस घटना की सूचना दी. इसके बाद नगर पुलिस को भी सूचित कर दिया. सूचना मिलने पर वहां पहुंचे राकेश कुमार वर्मा के साथ ही उनके समर्थक मेन गेट और गोदाम के शटर का ताला टूटा देख आक्रोशित हो गये. इसी बीच वहां नगर पुलिस भी पहुंच गयी. टीवी एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूटर राकेश कुमार वर्मा और पुलिस पदाधिकारी के बीच इस घटना को लेकर तीखी नोक-झोंक भी हुई.
सड़क जाम कर प्रदर्शन
पुलिस के जाने के बाद एजेंसी के कर्मचारी, डिस्ट्रीब्यूटर, समर्थक 11.30 बजे सड़क पर उतर गये. पुरानी बाजार सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. टायर जला कर प्रदर्शन करने लगे. आसपास के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया. दोपहर एक बजे नगर थानेदार केपी सिंह वहां पहुंचे और प्रदर्शन कर रहें लोगों को इस घटना का शीघ्र ही खुलासा कर लेने का आश्वासन देकर शांत कराया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
एक सप्ताह पहले हुई थी चोरी
एक सप्ताह पूर्व 30 अक्तूबर की रात राकेश कुमार वर्मा के एजेंसी का ताला तोड़ चोर वहां से 3.65 लाख नकदी सहित करीब 40 लाख मूल्य की 300 टीवी गायब कर दिया था. उक्त मामले की भी प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज की गयी थी. छानबीन में पहुंची पुलिस वहां से गल्ला के लॉक सहित अन्य सामान को जब्त कर थाने लायी थी. पुलिस उक्त सामान की एफएसएल जांच कराने के कवायद में ही लगी थी कि चोरों ने दोबारा घटना को अंजाम दे दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें