इस दौरान यह बताया गया कि स्वच्छता अभियान के तहत कचरा को हरा और लाल रंग के बैग में रखा जाना है. इसके लिए हर स्तर के क्वार्टर से 30 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये वसूले जायेंगे. इसके अलावा छतों पर होने वाले सीपेज को भी जुस्को ने गंभीरता से लिया है. कहा गया है कि कई ऊपरी मंजिल के लोग क्वार्टरों में फूलों का गमला रखते हैं और गमले में पानी डालते हैं. उससे नीचे वाले फ्लैट में सीपेज होने लगता है. ऐसे पानी के कनेक्शन को भी बालकोनी और अन्य स्थानों से हटाया जायेगा और गमला रखने पर रोक लगायी जायेगी ताकि क्वार्टर की रिपेयरिंग की कम से कम जरूरत पड़े. इस दौरान जुस्को ने बताया कि खर्च में कटौती करने के लिए शिखर 25 लाया गया.
Advertisement
टाटा स्टील कर्मियों से जुस्को लेगी सफाई का पैसा
जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों से जुस्को सफाई के एवज में पैसे वसूलेगी. टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन की संयुक्त समिति ज्वाइंट वर्क्स काउंसिल (जेडब्ल्यूसी) की टाउन सर्विसेज को लेकर मंगलवार को संपन्न मीटिंग में इस आशय का निर्णय हुआ. मीटिंग में जुस्को के एमडी आशीष माथुर, सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा समेत […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों से जुस्को सफाई के एवज में पैसे वसूलेगी. टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन की संयुक्त समिति ज्वाइंट वर्क्स काउंसिल (जेडब्ल्यूसी) की टाउन सर्विसेज को लेकर मंगलवार को संपन्न मीटिंग में इस आशय का निर्णय हुआ. मीटिंग में जुस्को के एमडी आशीष माथुर, सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा समेत कई लोग मौजूद थे.
इसके तहत क्वार्टरों के खर्च में कटौती की जायेगी. हर तीन साल में जो सिंगल फ्लोर के क्वार्टर है, उसमें चूना की पोताई होगी. इसके अलावा जो फ्लैट है, उसमें ऑयल डिस्टेंपर लगाया जायेगा. इस दौरान जुस्को ने आग्रह किया कि क्वार्टरों का रंग रोगन का काम दिवाली, दुर्गापूजा और छठ के मौके पर ज्यादा होने के कारण सबसे ज्यादा दिक्कत होती है. इस कारण किसी विशेष समय पर रंग रोगन का काम नहीं कराया जाये.
जुस्को के फ्लैट में टाटा स्टील व जुस्को के कर्मियों को मिलेगी प्राथमिकता, छूट नहीं
जेडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू ने जुस्को के आदित्यपुर में बनने वाले हाउसिंग कॉलोनी के बारे में सवाल उठाया. इस दौरान बताया गया कि टाटा स्टील, जुस्को के कर्मचारियों को आम लोगों से पहले प्राथमिकता देकर बुकिंग करायी जायेगी. इसके तहत 400 फ्लैट पहले बनाये जा रहे हैं, जिसका निर्माण कार्य जनवरी 2018 से शुरू होने की उम्मीद है. इसके बाद 600 फ्लैट दूसरे चरण में बनाये जायेंगे. इस दौरान परा प्रोजेक्ट दिखाया गया, जिसके तहत बताया गया कि कॉलोनी में पानी, बिजली जुस्को की रहेगी और पूरी सुरक्षा के साथ ही खेलने की भी व्यवस्था होगी. जमीन को लेकर जो भी दिक्कतें थी, उन सारी दिक्कतों को दूर कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement