बांका : स्वास्थ्य विभाग ने कड़ाके की ठंड मरीजों को सुरक्षित रखने के लिए नयी कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत सदर अस्पताल के प्रत्येक वार्ड व कक्ष में रूम हीटर लगाया जायेगा. ताकि भीषण ठंड में रूम हीटर गर्मी प्रदान कर सके. जानकारी के मुताबिक अस्पताल प्रबंधक ने एक दर्जन से अधिक रूम […]
बांका : स्वास्थ्य विभाग ने कड़ाके की ठंड मरीजों को सुरक्षित रखने के लिए नयी कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत सदर अस्पताल के प्रत्येक वार्ड व कक्ष में रूम हीटर लगाया जायेगा. ताकि भीषण ठंड में रूम हीटर गर्मी प्रदान कर सके. जानकारी के मुताबिक अस्पताल प्रबंधक ने एक दर्जन से अधिक रूम हीटर की खरीदारी कर ली है.
जबकि अगले चरण में इसकी संख्या में इजाफा भी किया जा सकता है. सदर अस्पताल के बाद जिले के अन्य सरकारी अस्पताल में भी ऐसी सुविधा बहाल कर दी जायेगी. जिससे ठंड के मौसम में मरीज को उपयुक्त राहत प्राप्त हो सके. ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष ठंड के मौसम में मरीजों को काफी परेशानी होती है. जबकि इलाज का समुचित लाभ कभी-कभी मरीजों को नहीं पहुंच पाती है. रुम हीटर लगने के बाद न केवल मरीज को सुरक्षा मिलेगी, साथ ही अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी को भी राहत पहुंचेगी. मौजूदा समय में ठंड अभी तेवर में नहीं आयी है. लेकिन दस से 15 दिन के बाद ठंड अपना कहर बरपाने के लिए अमादा हो जायेगी.
ऐसी सूरत में रूम हीटर कारगत साबित होगा. देखा जाता है कि ठंड के मौसम में सूरज समय पर नहीं उग पाता है. जिसकी वजह से मरीज के रुम में व्यापक ठंड का प्रकोप बढ़ जाता है. शरीर में गलन तथा हाथ आदि अकड़ने से चिकित्सकों को जहां मरीजों की जांच में परेशानी भी होती है.
प्रथम चरण में तीन वार्ड को रूम हीटर से किया जायेगा लैस
सदर अस्पताल प्रबंधक प्रथम चरण में इमरजेंसी, मरीज भर्ती रूम व प्रसव वार्ड सहित एक दर्जन मरीज कमरे में प्राथमिकता के तौर पर रूम हीटर लगाया जायेगा. ताकि सबसे पहले मरीज को ठंड से राहत मिल सके. बताया जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर सभी यंत्र वार्ड में स्थापित कर दिये जायेंगे.
इसके बाद इसका नियमित संचालन शुरू कर दिया जायेगा. अस्पताल में रूम हीटर की व्यवस्था प्रतिवर्ष दी जायेगी. आनेवाले समय में इसकी संख्या में भी वृद्धि की जा सकती है.
ठंड में बचाव के लिए कंबल भी . मौजूदा समय में ठंड से बचाव के लिए अस्पताल प्रबंधक प्रत्येक मरीज को कंबल दे रही है. रुम हीटर का प्रयोग शुरु होने के बाद कंबल की आवश्यकता में कमी आयेगी. परंतु प्रबंध की ओर से कंबल की सुविधा पर भी ध्यान दिया जायेगा.
क्या कहते हैं प्रबंधक
ठंड से बचाव के लिए सभी वार्ड में प्राथमिकता के अनुसार रुम हीटर लगा दिया जायेगा. वर्तमान में एक दर्जन रुम हीटर की खरीदारी कर ली गयी है. टेक्निकल एक्सपर्ट की सहायता से यंत्र को वार्ड में फिट किया जायेगा. साथ ही इसके रखरखाव पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा.
अमरेश कुमार, प्रबंधक, सदर अस्पताल, बांका