दु:साहस. पहाड़ निगल रहे पत्थर माफिया, शासन व प्रशासन का डर नहीं
Advertisement
धड़ल्ले से पत्थरों का अवैध उत्खनन जारी
दु:साहस. पहाड़ निगल रहे पत्थर माफिया, शासन व प्रशासन का डर नहीं पतसर गांव के स्कूल समीप ब्लास्टिंग से बच्चों में भय का माहौल रामगढ़ : प्रखंड में लघु सिंचाई विभाग द्वारा बनाये जा रहे दर्जनों करोड़ों के चेकडैम में अवैध पत्थरों का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसे देखने वाला कोई नहीं. […]
पतसर गांव के स्कूल समीप ब्लास्टिंग से बच्चों में भय का माहौल
रामगढ़ : प्रखंड में लघु सिंचाई विभाग द्वारा बनाये जा रहे दर्जनों करोड़ों के चेकडैम में अवैध पत्थरों का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसे देखने वाला कोई नहीं. ज्ञात हो कि इस तरह के निर्माण में स्थानीय पत्थर के इस्तेमाल पर रोक है. फिर भी नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से निम्न गुणवत्ता वाले अवैध पत्थरों को खपाया जा रहा है. इसके अलावे कांजो पंचायत के पतसर गांव के बाहर स्कूल के समीप पत्थर माफिया पहाड़ पर ब्लास्टिंग कर रहे हैं. जिससे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है.
वहीं अवैध ब्लास्टिंग में सुरक्षा के मापदंड का भी इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. पतसर पहाड़ में तोड़े गये सैकड़ों टेलर अवैध पत्थरों को सौ गज की दूरी पर बोडिया जोरिया में बन रहे श्रृंखला चेकडैम में इस्तेमाल किया जा रहा है. उसमें उस अवैध पत्थरों को जम कर खपाया जा रहा है. ग्रामीण टुरा हेंब्रम ने बताया कि पतसर पहाड़ से पत्थर माफिया लोगों के मना करने के बावजूद भी ब्लाॅस्टिंग कर पत्थरों को बोडिया चेकडैम में खपा रहे हैं.
चेकडैम में इस्तेमाल किया जा रहा निम्न गुणवत्ता के पत्थर, नियम विरुद्ध हो रहा काम
बाहर भी खपाया जाता है पत्थर, माफिया मिलीभगत से कर रहे गोटी लाल
स्थानीय इलाकों समेत गुपचुप तरीके से रामगढ़ के बाहर भी पत्थरों काे खपाया जाता है और माफिया अपनी गोटी लाल कर रहे हैं. जिसे लेकर ना विभाग को कोई फिक्र है और ना ही सरकार का ही इस ओर ध्यान है.
बोले पदाधिकारी
मामले में लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश सिन्हा ने बताया कि किसी कीमत फर चेकडैम में स्थानीय पत्थर नहीं लगना है. जांच के बाद संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
बाेले बीडीओ
बीडीओ साइमन मरांडी ने कहा कि पतसर पहाड़ी पर हो रहे अवैध पत्थर उत्खनन मामले में उपायुक्त को अवगत कराया जायेगा. जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement