20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाली से गायब हो रहीं हरी सब्जियां

महंगाई. टमाटर खाना हुआ सपना, प्याज के दाम ने बिगाड़ा जायका आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, लोग परेशान मुंगेर : सब्जियों के लगातार बढ़ती कीमत को लेकर मुंगेर अब दिल्ली के सब्जी बाजार की बराबरी करने लगा है़ महंगाई की मार के कारण भोजन की थाली से कई आइटम कम हो चुके हैं. जबकि […]

महंगाई. टमाटर खाना हुआ सपना, प्याज के दाम ने बिगाड़ा जायका

आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, लोग परेशान
मुंगेर : सब्जियों के लगातार बढ़ती कीमत को लेकर मुंगेर अब दिल्ली के सब्जी बाजार की बराबरी करने लगा है़ महंगाई की मार के कारण भोजन की थाली से कई आइटम कम हो चुके हैं. जबकि मुंगेर का ग्रामीण व दियारा क्षेत्र सब्जी का बड़ा उत्पादक क्षेत्र है़ बावजूद दिल्ली में बिक रही सब्जियों के कीमत पर मुंगेर में सब्जियों का बिकना काफी आश्चर्यजनक है़ खाद्य समग्रियों के कीमत में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण आमजनों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ वहीं इसका गहरा असर किचन के बजट पर भी पड़ा है़
दिल्ली की कीमत पर मुंगेर में बिक रहीं सब्जियां: दिल्ली की मंडी में टमाटर 60-70 रुपये किलो बिक रहा है़ वहीं उसकी बराबरी में मुंगेर में भी टमाटर 70 रुपये बिक रहे हैं. यही स्थिति कई अन्य सब्जियों की भी है़ सब्जियों की बढ़ती कीमत तो थमने का नाम ही नहीं ले रही है़ हाल यह है कि निम्न वर्ग तो दूर मध्यम वर्ग व हरेक नौकरी पेशा वाले लोग लगातार बढ़ती महंगाई से तंग हो चुके हैं. पहले ही थाली से पौष्टिक चीजें दूर हो चुकी है़ं अब तो सामान्य भोजन भी थाली से दूर हो रहा है़ पहले गरीब-मजदूर सत्तू-रोटी के साथ प्याज खा कर स्वाद बढ़ा लेते थे़ अब तो प्याज की कीमत भी आसमान छू रही है़
तीन गुनी हो गयी प्याज की कीमत: राजा बाजार के थोक कारोबारी मो आलम ने बताया कि दो माह पूर्व प्याज 15 रुपये किलो बिक रहा था़ किंतु वर्तमान समय में यह बढ़ कर 45-50 रुपये किलो तक पहुंच चुका है़ बताया गया कि नासिक का प्याज अभी मुंगेर नहीं आ रहा है़ वर्तमान समय में लोकल तथा मध्यप्रदेश से आ रहे प्याज ही बाजार में बिक रहे हैं. वहीं हरी सब्जियों के दुकानदार मुन्ना कुमार ने बताया कि हरी मिर्च को छोड़ कर अधिकांश सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं. टमाटर की कीमत तो घटने का नाम ही नहीं ले रही है़
महंगाई से सभी परेशान: सब्जियों के मुंगेर के बाजार भाव ने दिल्ली की मंडी से भी मुकाबला शुरू कर दिया है़ मुंगेर जिले का ग्रामीण व दियारा क्षेत्र सब्जियों का बड़ा उत्पादक क्षेत्र है़ इससे सटे जिला लखीसराय में भी भारी मात्रा में सब्जियां उगायी जाती है़ं जबकि कुछ सब्जी बाहर से भी मंगवायी जाती है. किंतु दिल्ली की कीमत पर मुंगेर में सब्जियों का बिकना काफी आश्चर्यजनक है़
खाद्य सामग्री की कीमत
सब्जी/खाद्यान्न कीमत
बैंगन 40 रुपये किलो
फूलगोभी 30-40 रुपये पीस
पत्तागोभी 40 रुपये किलो
परोल-नेनुआ 30-40 रुपये किलो
कद्दू 25-30 रुपये पीस
बोड़ा 40 रुपये किलो
करेली 40 रुपये किलो
भिंडी 40 रुपये किलो
टमाटर 70 रुपये किलो
आलू 32-35 रुपये किलो
प्याज 45-50 रुपये किलो
चावल 35-40 रुपये किलो
चीनी 45 रुपये किलो
चूड़ा 32-35 रुपये किलो
बिगड़ने लगा है घर का बजट
मुंगेर. प्रभात खबर द्वारा शहर के रिक्शा चालक, चाय वाले तथा गृहणियों से उनके मासिक खर्चे की जानकारी ली गयी़ सभी एक स्वर में यही कहा कि बढ़ती महंगाई से घर का बजट बिगड़ गया है़ मासिक खर्चे में चार से पांच हजार रुपये की बढ़ोतरी हो गयी है़ इस कारण परिवार का भरन-पोषण करना काफी मुश्किल हो गया है़ हाल यह है कि परिवार को चलाने के लिए अपने आमदनी से भारी खर्च करना पड़ रहा है़
प्रतिदिन नसीब नहीं होती सब्जी, बच्चे स्कूल में खाते हैं
कासिम बाजार निवासी रिक्शा चालक ने बताया कि वह प्रतिदिन 100-200 रुपये ही कमा पाता है़ पहले जो चावल 30 रुपये था, वह अब 35 रुपये किलो हो गया है़ 10-15 रुपये किलो वाला बैंगन 40-50 रुपये किलो हो गया है़ ऐसे में प्रतिदिन सब्जी कैसी खायी जा सकती है़ उनके परिवार को प्रतिदिन सब्जी नसीब नहीं हो पाती है़ उसके बच्चे तो एक समय का खाना स्कूल में ही खा लेते है़ं
राजा कुमार, रिक्शा चालक
बढ़ गया घर का बजट
शास्त्रीनगर निवासी गृहणी लीला देवी ने बताया कि बिना सब्जी के तो खाना ही बेस्वाद हो जायेगा़ बढ़ती कीमतों के बावजूद उन्हें सब्जी की खरीदारी करना ही पड़ रही है़ जिससे घर का बजट काफी बढ़ गया है़ न सिर्फ सब्जी बल्कि गैस से लेकर खाद्यान्न के भाव काफी बढ़ गये हैं. बचत करना तो दूर फिलहाल तो घर का पूरा बजट ही बिगड़ गया है़
लीला देवी, गृहणी
कम हुई आमदनी, चाय दुकान पर ग्राहक भी घटे
छोटी केलाबाड़ी निवासी चाय दुकानदार गौतम कुमार ने बताया कि पहले चाय दुकान चलाने में मुनाफा दिखता था़ किंतु अब दूध, चीनी व चायपत्ती की कीमत बढ़ गयी है़ 35 रुपये किलो वाली चीनी 45 रुपये किलो, 250 रुपये किलो वाला चायपत्ती 350 रुपये तथा 40 रुपये किलो वाला दूध 45-50 रुपये किलो हो गया है़ चाय का दाम बढ़ाने पर ग्राहक के घटने का डर सताने लगता है़
गौतम कुमार, चाय दुकानदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें