19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

परेशानी . मौसम के बदलते मिजाज का लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर इंडोर के साथ इमरजेंसी में भी जुट रहे हैं मरीज आरा : मौसम ने मिजाज बदला है. मौसम के बदले मिजाज से लोग कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. इस कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ अचानक बढ़ […]

परेशानी . मौसम के बदलते मिजाज का लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर

इंडोर के साथ इमरजेंसी में भी जुट रहे हैं मरीज
आरा : मौसम ने मिजाज बदला है. मौसम के बदले मिजाज से लोग कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. इस कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ अचानक बढ़ गयी है. सरकारी अस्पतालों सहित निजी क्लिनिकों में भी भीड़ बढ़ रही है. हर रोज मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. छठ के बाद से ठंड बढ़ने के कारण लोगों पर असर हो रहा है. खासकर बुजुर्ग व बच्चे काफी प्रभावित हो रहे हैं. मौसमी बुखार सहित सर्दी, खांसी, चिकनगुनिया, डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जबकि सदर अस्पताल में डेंगू व चिकनगुनिया के इलाज की व्यवस्था नहीं है.
मरीजों की बढ़ रही है संख्या : मौसम के बदलते मिजाज के कारण जिले में मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. सदर अस्पताल में मरीजों की लंबी भीड़ लग रही है. वहीं इंडोर में भी काफी संख्या में मरीज आ रहे हैं. इससे अस्पताल प्रशासन पर अचानक बोझ बढ़ गया है. इस दौरान बुजुर्ग व बच्चे भी काफी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं तथा इलाज करा रहे हैं.
नहीं है चिकनगुनिया व डेंगू के इलाज की व्यवस्था : सदर अस्पताल में चिकनगुनिया व डेंगू की जांच व इलाज की व्यवस्था नहीं है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.
चिकनगुनिया व डेंगू के इलाज के लिए मरीज निजी क्लिनिकों में पहुंच रहे हैं. इससे निजी क्लिनिकों में भी मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है. अस्पतालों में मरीजों की सुबह से ही लंबी कतार लग रही है. आउटडोर में जहां मरीजों की भीड़ बढ़ी है. वहीं इंडोर में भी मरीजों की भीड़ काफी बढ़ गयी है.
बचाव के उपाय
मच्छर से बचाव के लिए करें दवा का छिड़काव
गर्म भोजन का करें प्रयोग
बच्चों व बुजुर्गों का रखे विशेष ख्याल
बुखार होने पर डॉक्टर से ले सलाह
ठंडे पानी का नहीं करें प्रयोग
क्या कहते हैं सीएस
मौसम के कारण लोग काफी संख्या में बीमार पड़ रहे हैं. इसके लिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. अस्पताल में मरीजों की संख्या को देखते हुए पूरी व्यवस्था कर ली गयी है. मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
डॉ रासबिहारी सिंह, सिविल सर्जन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें