14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रद्युम्न हत्याकांड : सीबीआइ और हरियाणा पुलिस की जांच में क्या फर्क?

प्रद्युम्न हत्याकांड : सीबीआइ और हरियाणा पुलिस की जांच में क्या फर्क?- आठ सितंबर को हुई थी प्रद्युम्न की हत्याजमशेदपुर. प्रद्युम्न हत्याकांड में रेयान स्कूल के छात्र के पकड़े जाने से सीबीआइ और हरियाणा पुलिस की थ्योरी में जमीन-आसमान का फर्क नजर आ रहा है. सीबीआइ ने दावा किया है कि परीक्षा और पैरंट्स-टीचर मीटिंग […]

प्रद्युम्न हत्याकांड : सीबीआइ और हरियाणा पुलिस की जांच में क्या फर्क?- आठ सितंबर को हुई थी प्रद्युम्न की हत्याजमशेदपुर. प्रद्युम्न हत्याकांड में रेयान स्कूल के छात्र के पकड़े जाने से सीबीआइ और हरियाणा पुलिस की थ्योरी में जमीन-आसमान का फर्क नजर आ रहा है. सीबीआइ ने दावा किया है कि परीक्षा और पैरंट्स-टीचर मीटिंग को टलवाने के लिए 11वीं के छात्र ने इस मर्डर को अंजाम दिया था. वहीं राज्य पुलिस का कहना था कि प्रद्युम्न की हत्या कंडक्टर ने की है. जांच में अलग-अलग नतीजेराज्य पुलिस और सीबीआइ की जांच के अलग-अलग नतीजे आये हैं. पुलिस बस कंडक्टर अशोक को दोषी मान रही थी. उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेजी थी. वहीं सीबीआइ ने 11वीं के एक छात्र को दोषी माना है. उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अशोक को क्लीन चिट दे दी है. सवाल उठता है कि अशोक ने हत्या की बात क्यों कबूली थी. क्या किसी ने उसे लालच दिया था, अथवा कोई और कारण था. यह तो जांच का विषय है. अलग-अलग नतीजों के चलते लोग इस केस की तुलना आरुषि हत्याकांड से भी कर रहे हैं. हालांकि आरुषि की हत्या में मां-पिता पर ही गंभीर आरोप लगे थे. ज्ञात हो कि प्रद्युम्न की हत्या आठ सितंबर 17 को हुई थी. जानकारी के मुताबकि मामले से जुड़े कई ऐसे सबूत हैं, जो हरियाणा पुलिस के पास भी थे, लेकिन पुलिस का नजरिया उन्हें लेकर अलग था. चाहे वह हत्या के लिए इस्तेमाल किये गये चाकू की बात हो या मर्डर के मोटिव की. इसके अलावा स्कूल प्रबंधन की भूमिका को लेकर भी दोनों की राय अलग-अलग दिख रही है. पुलिस चाकू से कर रही थी हत्या का दावाहरियाणा पुलिस ने दावा किया था कि आरोपी ड्राइवर अशोक अपनी बस में रखे टूल बॉक्स से चाकू लेकर आया था. उसी से उसने प्रद्युम्न का मर्डर किया था. हरियाणा पुलिस के अनुसार अशोक ने हत्या के बाद बाथरूम में ही चाकू को साफ भी किया था. दूसरी तरफ सीबीआइ कह रही है कि आरोपी छात्र ने एक दिन पहले चाकू खरीदा था. हत्या वाले दिन वह चाकू अपने स्कूल बैग में लेकर आया था. हत्या के बाद उसने चाकू को स्कूल के बाथरूम में ही फ्लश कर दिया था. हालांकि अभी तक वह चाकू बरामद किया गया है या नहीं, इस बारे में अभी तक सीबीआई की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी है. सीसीटीवी से शक बढ़ासीबीआइ का दावा है कि उसे 11वीं के इस छात्र पर सबसे पहले शक सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही हुआ. हालांकि सीसीटीवी में चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा था. ऐसे में सीबीआइ ने 11वीं के सभी स्टूडेंट्स से पूछताछ की. लंबी पूछताछ के बाद इस स्टूडेंट तक पहुंची. दूसरी तरफ हरियाणा पुलिस के पास भी यही सीसीटीवी फुटेज था, लेकिन पुलिस को इसमें शक करने जैसा कुछ नजर नहीं आया. सीबीआइ ने हरियाणा पुलिस की जांच को दूसरे नजरिये से देखा. बारीकी से अध्ययन किया. आरोपी छात्र के फोन पर लगातार नजर रख रही थी. जब शक यकीन में बदलने लगा, तो उससे पूछताछ शुरू की गयी. साथ ही उसके पिता से भी कई मामलों पर बातचीत की. मर्डर को लेकर अलग-अलग राय मर्डर के मोटिव को लेकर भी सीबीआइ और हरियाणा पुलिस की थ्योरी बिल्कुल जुदा है. एक तरफ हरियाणा पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी कंडक्टर अशोक बाथरूम में मास्टरबेट कर रहा था और उसी दौरान वहां पहुंचे प्रद्युम्न ने उसे देख लिया. इसी वजह से अशोक ने प्रद्युम्न को मार डाला. इधर सीबीआइ ने अपनी जांच में मर्डर की जो वजह बताई है, वह अपने आप में हैरान करने वाली है. यौन उत्पीड़न के ऐंगल को खारिज करते हुए सीबीआइ ने दावा किया है कि परीक्षा और पैरंट्स-टीचर मीटिंग को टलवाने के लिए छात्र ने इस मर्डर को अंजाम दिया. हत्या की वजह की जानकारी स्कूल प्रबंधन को थीसीबीआइ की जांच साफ इशारा करती है कि उस दिन प्रद्युम्न के साथ बाथरूम में जो कुछ हुआ, उसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को थी. इसके अलावा दो छात्रों के बारे में भी कहा जा रहा है कि उन्हें भी इस बारे में सब पता था, लेकिन सब मिलकर मामले पर पर्दा डालने की कोशिश में जुटे रहे. उधर हरियाणा पुलिस की जांच में स्कूल प्रबंधन शक के घेरे में तो था, लेकिन इस हत्या के केस में हरियाणा पुलिस का फोकस कंडक्टर अशोक पर रहा, जिसने कथित तौर पर अपना अपराध कबूल भी कर लिया था. हालांकि अदालत में उसने फंसाये जाने का आरोप लगाया था. उसकी पत्नी का भी यही कहना था कि उनके पति को फंसाया गया है. बुधवार को उसने कहा कि सच्चाई सामने आ गयी है. उन्होंने आज तक अपने बच्चे पर हाथ तक नहीं उठाया है, वह ऐसी घिनौनी हरकत कर ही नहीं सकते हैं. मैं यह बात शुरू से ही कह रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें