सिडनी : तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक मैच में दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गये हैं और इससे उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला से पहले अपनी शानदार फार्म का भी परिचय दिया. बायें हाथ का यह तेज गेंदबाज प्रथम श्रेणी इतिहास में केवल आठवां और पिछले 39 वर्षों में पहला गेंदबाज है जिसने यह उपलब्धि हासिल की. उनके इस शानदार प्रदर्शन से न्यू साउथ वेल्स ने शैफील्ड शील्ड में पश्चिम ऑस्ट्रेलिया को हराया.
पश्चिम ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जैसन बेहरनडोर्फ, डेविड मूडी और साइमन मैकिन को आउट करके अपने करियर की पहली हैट्रिक लेने वाले स्टार्क ने दूसरी पारी में अपने 15वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर बेहरनडोर्फ और मूडी को फिर से पवेलियन भेजा. इसके बाद स्टार्क के अगले ओवर की पहली गेंद पर जान वेल्स ने पहली स्लिप में खड़े ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ को कैच थमा दिया जिसके साथ मैच भी समाप्त हो गया. स्टार्क ने न्यू साउथ वेल्स की 171 रन की जीत के दौरान मैच में 97 रन देकर सात विकेट लिये.