10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन करोड़ का ऋण समेत विभिन्न परिसंपतियों का हुआ वितरण, उपायुक्त ने कहा महिला सशक्तीकरण से समाज होगा सशक्त

मांडू: महिला होंगी सशक्त तो समाज होगा सशक्त. महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जिले में कई योजनाएं संचालित की जा रही है. जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर हर क्षेत्र में महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रहीं हैं. उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सोमवार को प्रखंड परिसर में आयोजित स्थापना पखवारा सह […]

मांडू: महिला होंगी सशक्त तो समाज होगा सशक्त. महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जिले में कई योजनाएं संचालित की जा रही है. जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर हर क्षेत्र में महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रहीं हैं. उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सोमवार को प्रखंड परिसर में आयोजित स्थापना पखवारा सह विकास मेला परिसंपत्ति वितरण समारोह में कहीं.

उन्होंने कहा कि नगद लेन देन नही होने पर झारखंड राज्य भ्रष्टाचार मुक्त होगा. इसके लिए जिले के सभी प्रज्ञा केंद्र में कैशलेश का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जा रहा है. इसमें महिलाओं समेत सभी लोगों को प्रशिक्षण लेने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि जिले के विकास में महिलाओं की विशेष भागीदारी है. खेतो से लेकर आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, स्वयं सहायता समूह में रामगढ़ की महिलाएं जिस प्रकार से कार्य कर रही है, वह सराहनीय है. इसके बाद भी महिलाओं का संपूर्ण विकास नहीं हो पा रहा है.

उपायुक्त ने महिला सशक्तीकरण को बढावा देने के लिए कौशल विकास के तहत शीघ्र ही महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि जिले के हर घर में पानी मिले इसके लिए जिला खनिज निधि से 200 करोड़ की लागत से योजना की शुरुआत की गयी है. शीघ्र ही जिले के सभी गांवों के घरों में शुद्ध पेयजल मिलेगा. उन्होंने जिले के सरकारी विद्यालयों में गुणवता पूर्ण शिक्षा बच्चों को मिल सके, इसके लिए परिजनों को महीने में एक दिन स्कूल जाने व शिक्षा की जानकारी लेने की बात कही. जिले के बेरोजगार युवकों के लिए कौशल विकास व पीएमजी दिशा के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. विशिष्ट अतिथि जिला उपविकास आयुक्त सुनील कुमार ने सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. सांसद प्रतिनिधि कुमार महेश सिंह ने कहा कि ओडीएफ होने से झारखंड में रामगढ जिला को सम्मान मिला है. जिला विकास की ओर अग्रसर है. 20सूत्री अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति ने कहा कि बैंकों से ऋण लेने वाले लोग निर्धारित समय पर इसका वापसी बैंक को करें ताकि बैंक से अन्य लोगों को लाभ मिल सके. पूर्व जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र गुप्ता केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहें कल्याणकारी योजनाओं को बताया. विधायक प्रतिनिधि राजकुमार महतो ने स्थापना पखवारा की सराहना की. इसके पूर्व मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. कार्यक्रम में डीटीओ संजीव कुमार, सीओ ललन कुमार, सीडीपीओ सुरभि सिंह, नाबार्ड प्रबंधक प्रमोद कुमार, प्रभारी डॉ अशोक राम, बीडब्लूओ विनोद कुमार सिन्हा, डॉ विजय कुमार, डॉ इन्द्रजीत, डॉ डी राघव समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता व संचालन शिक्षक संजय राय, सुनील कश्यप तथा धन्यवाद ज्ञापन उपप्रमुख कंचन कुमारी ने किया.

तीन करोड़ समेत विभिन्न परिसंपत्ति का हुआ वितरण
प्रखंड में आयोजित मेला में क्षेत्र के विभिन्न बैंकों के द्वारा तीन करोड़ की ऋण वितरण लाभुकों के बीच किया गया. जिला उपायुक्त ने लाभुकों के बीच ऋण का वितरण किया. समारोह में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एक करोड़, एसबीआइ के द्वारा एक करोड़ दस लाख, झारखंड ग्रामीण बैंक के द्वारा 32 लाख 73 हजार का ऋण वितरण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व अन्य लाभुकों के बीच किया.
लोगो ंको जागरूक के लिए लगाये गये 20 स्टॉल
आयोजित मेला में विभिन्न स्वयं सेवी संस्था द्वारा लोगो को जागरूक करने के लिए बीस स्टॉल लगाया गया. स्वास्थ्य विभाग, केवीके मांडू, बैंक, सपोर्ट, कृषि, पशुपालन, गैस एजेंसी, पेयजल स्वच्छता विभाग, नाबार्ड, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाल विकास परियोजना, आत्मा समेत कई संस्थाओं का स्टॉल लगाया गया था.
80 बिरहोर परिवारों के बीच हुआ कंबल का वितरण
डीसी ने 80 बिरहोर परिवारों के बीच कंबल वितरण किया. वहीं अंचल के द्वारा 25 समाजिक सुरक्षा पेंशन, दाखिल खारिज शुद्धि पत्र छह, भू धारण प्रमाण पत्र के सात लाभुकों के बीच वितरण किया गया. जबकि बाल विकास परियोजना मांडू के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आठ लाभुक व लाडली योजना के 11 लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र तथा मांडू सीएचसी के द्वारा 100 लाभुकों के बीच मच्छरदानी का वितरण किया गया. इसके अलावा तनीसा एचपी गैस एजेंसी मांडू द्वारा 50 व भारत गैस एजेंसी कुजू द्वारा 56 लाभुकों के बीच गैस व चूल्हा का वितरण किया गया. वहीं स्वयं सहायता समूह के बीच 200 मोबाइल, नाबार्ड द्वारा जूट का बैग और पीएमजी दिशा के द्वारा प्रमाण का वितरण किया गया.
अच्छी फसल करनेवाले हुए पुरस्कृत
किसान प्रदर्शनी समारोह में चितरपुर के सतीश कुमार प्रथम, गोला के रचिया महतो को द्वितीय व चैनपुर के तुलेश्वर प्रजापति समेत कई किसानों को बेहतर कृषि में अच्छी फसल उत्पादन करने में पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें