21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार तीन युवकों ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, दो की मौत

चंदवा: रविवार की देर शाम चंदवा थाना क्षेत्र में हुई दो सड़क दुर्घटना में जहां दो युवकों की मौत हो गयी, वहीं एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से पुलिस प्रशासन समेत चंदवावासी भी हैरत में है. प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी सड़क […]

चंदवा: रविवार की देर शाम चंदवा थाना क्षेत्र में हुई दो सड़क दुर्घटना में जहां दो युवकों की मौत हो गयी, वहीं एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से पुलिस प्रशासन समेत चंदवावासी भी हैरत में है. प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी सड़क दुर्घटना पर काबू नहीं हो पा रहा है. प्रखंड से गुजरे एनएच 75 व 99 दुर्घटना जोन के रूप में चिह्नित हो गये है.

रविवार की रात करीब आठ बजे चंदवा से जिलिंग गांव जा रहे बाइक सवार ने एनएच 75 स्थित बोरसीदाग गांव के समीप खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे मोटरसाइकिल सवार हुटाप पंचायत के जिलिंग गांव निवासी उपेंद्र गंझू (25) व अजय गंझू (28) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल बालचंद गंझू को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सवार हो उपेंद्र, अजय व बालचंद लुकूइयां से जिलिंग जा रहे थे. बोरसीदाग गांव के समीप एनएच 75 पर एक खाली बॉक्साइट ट्रक खड़ा था. बाइक सवार ने पीछे से ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. बाइक के परखच्चे उड़ गये. दो युवकों की मौत वहीं हो गयी. सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर पांडेय सदल-बल घटना स्थल पहुंचे. सकींद्र मुंडा, प्रवीण मेहता समेत स्थानीय लोगों की मदद से शव व घायल को सीएचसी भिजवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सोमवार को अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जिलिंग गांव में मातमी सन्नाटा छाया है.

वहीं, रविवार की शाम एनएच 75 स्थित सांसग गांव के समीप हुई. बसिया बालूमाथ निवासी बांदो उरांव अपनी पत्नी चिंतामनी देवी के साथ ट्राइ स्कूटर पर सवार हो लातेहार की ओर जा रहे थे. सासंग पुलिया के समीप ही अनियंत्रित हो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों दिव्यांग हैं. पीसीआर वैन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में उपचार किया गया. दोनों के पैर में गंभीर चोट है. बेहतर इलाज के लिये दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें