चंदवा: रविवार की देर शाम चंदवा थाना क्षेत्र में हुई दो सड़क दुर्घटना में जहां दो युवकों की मौत हो गयी, वहीं एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. लगातार हो रही सड़क दुर्घटना से पुलिस प्रशासन समेत चंदवावासी भी हैरत में है. प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी सड़क दुर्घटना पर काबू नहीं हो पा रहा है. प्रखंड से गुजरे एनएच 75 व 99 दुर्घटना जोन के रूप में चिह्नित हो गये है.
जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सवार हो उपेंद्र, अजय व बालचंद लुकूइयां से जिलिंग जा रहे थे. बोरसीदाग गांव के समीप एनएच 75 पर एक खाली बॉक्साइट ट्रक खड़ा था. बाइक सवार ने पीछे से ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. बाइक के परखच्चे उड़ गये. दो युवकों की मौत वहीं हो गयी. सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर पांडेय सदल-बल घटना स्थल पहुंचे. सकींद्र मुंडा, प्रवीण मेहता समेत स्थानीय लोगों की मदद से शव व घायल को सीएचसी भिजवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सोमवार को अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जिलिंग गांव में मातमी सन्नाटा छाया है.