पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मणिपुर एनआईटी में बिहार के छात्रों के साथ हुई मारपीट के मामले पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से दूरभाष पर बात कर घटना की जानकारी ली. नीतीश कुमार ने मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने तथा बिहारी छात्रों की समुचित सुरक्षा का अनुरोध किया. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को मणिपुर के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर मामले को देखने का निर्देश दिया है. बिहार के पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर ने मणिपुर के पुलिस महानिदेशक और प्रधान सचिव गृह आमिर सुबहानी ने मणिपुर के गृह सचिव से बातचीत की.
क्या है मामला
एनआईटी मणिपुर में स्थानीय और अन्य राज्यों से आये छात्रों के बीच मारपीट हुई. इनमें बिहार के छात्र भी शामिल हैं. सोमवार को पहले स्थानीय छात्रों और लोगों दूसरे राज्यों से आये छात्रों पर हमला किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया. इसमें बिहार के 35 छात्र घायल हो गये. बिहारी छात्रों ने हमले का वीडियो और घायलों की तस्वीर भेजी है. साथ ही बिहार सरकार से मदद की गुहार लगायी है. बताया जा रहा है कि एनआइटी मणिपुर कैंपस में स्थानीय लोग पिछले पांच दिनों से खेलने आ रहे थे. हर दिन एनआईटी के छात्रों को खेलने नहीं खेलने दे रहे थे. अंत में रविवार को छात्रों ने स्थानीय लोगों को मना कर दिया. इसके बाद बिहार के तीन छात्र बोरिंग रोड, पटना निवासी प्रांजल प्रसून, आरा के प्रीतम रजक और नालंदा के भरत सामान खरीदने जब बाजार गये, तो करीब 20 स्थानीय लोगों ने घेर कर पिटाई कर दी. इससे तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. कॉलेज पहुंच कर छात्रों ने जब इसकी शिकायत की, तो गैर मणिपुरी छात्र एकजुट होकर कॉलेज प्रशासन से सुरक्षा की मांग करने लगे. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को बुला कर छात्रों पर बल प्रयोग किया. इसमें करीब 35 छात्र घायल हो गये.