7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मांतरण प्रकरण: मोबाइल लोकेशन से मिला सोहेल का सुराग, देवघर पुलिस ओिड़शा गयी

सारठ/आसनसोल. लव जेहाद मामले में मुख्य आरोपी पवन कुमार साव उर्फ सोहेल खान की गिरफ्तारी के लिए देवघर की प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुजाता कुमारी द्वारा गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) पवन के मोबाइल फोन के टॉवर लोकेशन के आधार पर सोमवार को कटक (उडीसा) रवाना हुई. एसआईटी के वरीय अधिकारी के अनुसार एक दो दिन […]

सारठ/आसनसोल. लव जेहाद मामले में मुख्य आरोपी पवन कुमार साव उर्फ सोहेल खान की गिरफ्तारी के लिए देवघर की प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुजाता कुमारी द्वारा गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) पवन के मोबाइल फोन के टॉवर लोकेशन के आधार पर सोमवार को कटक (उडीसा) रवाना हुई. एसआईटी के वरीय अधिकारी के अनुसार एक दो दिन के अंदर ही पवन को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सभी पहलुओं पर कार्य कर रही है. जल्द ही सारे आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. जांच की प्रक्रि या प्रभावित न हो इसलिए कार्रवाई की जानकारी उपलब्ध नहीं करायी जा सकती है.

देवघर जिले के सोनारायठाढ़ी निवासी तथा दो बच्चों के पिता पवन दो बच्चों की मां तथा विधवा जूही बेगम से दूसरी शादी के लिए इस्लाम धर्म कबूल कर सोहेल खान बन गया. उसने अपनी पहली पत्नी पूनम साव को निंघा में बंधक बनाकर जबरन इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए प्रताड़ित किया. जामुड़िया पुलिस द्वारा सटीक समय पर कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण आरोपित निंघा से फरार हो गया. तलाश में झारखंड पुलिस दिन रात एक कर रही है.

पुलिस सूत्नों के अनुसार मुख्य आरोपित पवन के सारे रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि उसने अपनी जामताड़ा निवासी बहन आशा देवी से पांच दिन पूर्व फोन पर बात की थी. इसके अलावा भी कुछ रिश्तेदारों से फोन पर संपर्क किया था. उसके फोन के टॉवर लोकेशन के आधार सारठ थाना के प्रभारी एनडी राय के नेतृत्व में एसआईटी कटक के लिए सोमवार को रवाना हुई. एसआईटी के एक अन्य वरीय अधिकारी के अनुसार पवन को एक दो दिन में पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. मामले के अन्य आरोपी भी जल्द गिरफ्तार हो जायेंगे.

फर्जी वोटरकार्ड दिखा करायी जमीन रजिस्ट्री
पवन उर्फ सोहेल ने फर्जी वोटर पहचान पत्न दिखाकर तीन माह पूर्व निंघा नयी कॉलोनी में डेढ़ कट्ठा जमीन रजिस्ट्री करायी. जहां वह मकान बनाकर अपनी दूसरी पत्नी जूही बेगम के साथ रह रहा था और बाद में पहली पत्नी पूनम और दो बच्चों को यहां लाया और उन्हें बंधक बनाकर इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए प्रताड़ित किया था. उसे जमीन दिलाने वाले जमीन के ब्रोकर निघा निवासी मोहम्मद अरशद ने बताया कि तीन माह पूर्व किसी से जानकारी लेकर सोहेल उनके पास आया और घर बनाने के लिए कोई जमीन खरीदने की बात कही. दूसरे दिन सुबह उसे निघा नया कालोनी में श्रीपुर नजीरपाडा निवासी समसूल मिया की जमीन दिखायी. उसे पसंद आ गया. सवा दो लाख रु पये में डेढ़ कट्ठा जमीन का सौदा हुआ. जमीन की डीड बनाने के लिए उसने वोटर कार्ड दिया. जिसमें उसका नाम सोहेल खान, पिता अब्बास खान पोस्ट व थाना सोनारायठाडी, जिला देवघर लिखा था. जिसके आधार पर ही डीड में उसका नाम और पता लिखा गया. रजिस्ट्री के समय एडीएसआर के समक्ष उसने अपना वही पहचान पत्न दिखाया था. पहचान पत्न फर्जी है या क्या है इसकी जानकारी नहीं है. झारखण्ड पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि उसने क्या क्या फर्जी दस्तावेज कहां- कहां से बनाये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें