10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटवार में 250 जानवरों के भोजन पर संकट

रांची: पशुपालन विभाग के होटवार स्थित दुग्ध आपूर्ति प्रक्षेत्र के करीब 250 जानवरों के खाने पर संकट हो गया है. एक साल से दुग्ध आपूर्ति प्रक्षेत्र में स्थायी महाप्रबंधक नहीं हैं. महाप्रबंधक नहीं होने के कारण जानवरों के चारे की खरीदारी नहीं हो पा रही है. प्रभारी महाप्रबंधक ने सरकार को त्राहिमाम संदेश भी भेजा […]

रांची: पशुपालन विभाग के होटवार स्थित दुग्ध आपूर्ति प्रक्षेत्र के करीब 250 जानवरों के खाने पर संकट हो गया है. एक साल से दुग्ध आपूर्ति प्रक्षेत्र में स्थायी महाप्रबंधक नहीं हैं. महाप्रबंधक नहीं होने के कारण जानवरों के चारे की खरीदारी नहीं हो पा रही है. प्रभारी महाप्रबंधक ने सरकार को त्राहिमाम संदेश भी भेजा है. त्राहिमाम संदेश के बाद विभाग से पूर्ण वित्तीय प्रभार देने संबंधी कार्रवाई शुरू तो की गयी, लेकिन अब तक किसी को प्रभार नहीं दिया गया है.

इसी तरह की स्थिति पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान (एलआरएस) की है. एलआरएस में भी निदेशक का पद रिक्त है. यहां कई मशीनें खराब हो गयी हैं. मशीन और लैब के सामान की खरीद के लिए राशि का आबंटन भी हो गया है, लेकिन स्थायी निदेशक नहीं होने के कारण इन चीजों की खरीदारी नहीं हो पा रही है. इसके लिए विभागीय स्तर से कई बार रिमाइंडर भी भेजा गया है, लेकिन अब तक आदेश नहीं निकल पाया है. यह स्थिति एक साल से अधिक समय से है.

31 पद एक साल से रिक्त : पशुपालन विभाग में वरीय स्तर के करीब 31 पद एक साल से रिक्त हैं. इसका सीधा असर कामकाज पर पड़ रहा है. पिछले साल अगस्त माह में कई अधिकारियों को प्रोमोशन दिया गया था. तब से कई पद रिक्त हैं. इन पदों को आज तक नहीं भरा गया है. विभाग में रांची के क्षेत्रीय निदेशक का पद रिक्त है. इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक दुग्ध आपूर्ति प्रक्षेत्र होटवार, निदेशक पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, सहायक निदेशक पोल्ट्री, होटवार का पद भी रिक्त है. सूकर विकास पदाधिकारी, वृहत भेड़ फार्म चतरा के प्रोजेक्ट ऑफिसर व गौरिया करमा के मुख्य अनुदेशक का पद भी रिक्त है. पशु स्वास्थ्य उत्पादन संस्थान में शोध पदाधिकारी के छह व होटवार में कृत्रिम गर्भाधान अधिकारी के चार पद भी रिक्त हैं.
संयुक्त निदेशक का पद रिक्त : पशुपालन निदेशालय में भी अधिकारियों की कमी है. विभाग में संयुक्त निदेशक का पद रिक्त है. उप निदेशक सूकर विकास के पद पर पदस्थापित डॉ रजनीकांत तिर्की दिसंबर माह में रिटायर हो जायेंगे. उप निदेशक के पद पर डॉ राधेश्याम राय के अतिरिक्त दो डॉक्टर मनोज कुमार तिवारी और प्रभात कुमार प्रभार में हैं. डॉ तिर्की के रिटायर होने के बाद तीन अधिकारी ही रह जायेंगे. निदेशालय में उप निदेशक योजना का पद भी रिक्त है.

चार जिले में जिला पशुपालन पदाधिकारी नहीं : चार जिले में जिला पशुपालन पदाधिकारी नहीं हैं. रामगढ़ और खूंटी जिले में हाल ही में जिला पशुपालन पदाधिकारी के पद का सृजन किया गया है. अब तक किसी पशु चिकित्सक का पदस्थापन नहीं किया गया है. एसीबी द्वारा पकड़े जाने के बाद से जमशेदपुर और दुमका के जिला पशुपालन पदाधिकारी का पद भी रिक्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें