Advertisement
पटना : बापू सभागार का किराया 1.75 लाख रुपये तय
पटना : सम्राट अशोक कंवेंशन केंद्र परिसर में स्थित पांच हजार लोगों की क्षमता वाले बापू सभागार का एक दिन का किराया एक लाख 75 हजार होगा. बापू सभागार लेनेवाले को जमानत राशि के रूप में प्रत्येक दिन के लिए 25 हजार रुपये जमा करने होंगे. वहीं ज्ञान भवन के भूतल पर अवस्थित बहुउद्देशीय हॉल […]
पटना : सम्राट अशोक कंवेंशन केंद्र परिसर में स्थित पांच हजार लोगों की क्षमता वाले बापू सभागार का एक दिन का किराया एक लाख 75 हजार होगा.
बापू सभागार लेनेवाले को जमानत राशि के रूप में प्रत्येक दिन के लिए 25 हजार रुपये जमा करने होंगे. वहीं ज्ञान भवन के भूतल पर अवस्थित बहुउद्देशीय हॉल का एक दिन का किराया एक लाख होगा. भवन निर्माण विभाग ने सम्राट अशोक कंवेंशन सेंटर स्थित विभिन्न हॉल व सभागार के किराया में संशोधित किया है. ज्ञान भवन के विभिन्न तलों के लिए जमानत राशि के रूप में प्रत्येक दिन के लिए 10 हजार जमा करना होगा. किराया व शर्तों के संबंध में विभाग ने आदेश जारी किया है.
ज्ञान भवन व बापू सभागार का उपयोग वाणिज्यिक रूप में नहीं होगा. किसी अमर्यादित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के लिए भी नहीं मिलेगा. भवन व सभागार के ऑनलाइन बुकिंग व भुगतान के लिए बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को अधिकृत किया गया है. इससे पहले सात सितंबर 2017 को ज्ञान भवन व बापू सभागार का किराया निर्धारित हुआ था.
इसमें बापू सभागार का किराया एक दिन का दो लाख पचास हजार, ज्ञान भवन के भूतल पर अवस्थित बहुउद्देशीय हॉल का 50 हजार रखा गया था. उस वक्त बापू सभागार तैयार नहीं हुआ था. दो अक्तूबर को बापू सभागार का उद्घाटन हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement