नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ गांव में घर में बने चापाकल के हौद में गिर कर डूबने से एक 25 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला सधुआ गांव के बुधो मालाकार की 25 वर्षीया पत्नी पुषो देवी बतायी जाती है. बुधो मालाकार की पत्नी पुषो देवी घर में बने चापाकल के हौद से बाल्टी से पानी निकाल कर साफ कर रही थी.
इस दौरान पैर फिसल गया और वह पानी के हौद में गिर कर डूब गयी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक महिला के पति व परिजनों ने बताया कि महिला को पूर्व से ही मिर्गी का दौरा आता था. हौद की सफाई के दौरान महिला को मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिसके फलस्वरूप वह हौद में जा गिरी, जिससे की उनकी मौत हो गयी.