9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया : नाबालिग से शादी रचा रहे यूपी के दूल्हा समेत चार गिरफ्तार

रूपौली : रूपौली में यूपी से शादी रचाने आये दूल्हा समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस घटना से पूरे इलाके में खलबली मची हुई है. शादी करने वाले वर पक्ष नाबालिग को दुल्हन बनाने जा रहे थे. इसी आरोप में ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से उन लोगों को […]

रूपौली : रूपौली में यूपी से शादी रचाने आये दूल्हा समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस घटना से पूरे इलाके में खलबली मची हुई है. शादी करने वाले वर पक्ष नाबालिग को दुल्हन बनाने जा रहे थे. इसी आरोप में ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से उन लोगों को सलाखों के अंदर भेजा गया.

रामपुरपरिहट पंचायत के गोखली टोला में यूपी से दूल्हा समेत चार लोग शादी करने आये थे. उनमें एक महिला बिचौलिया भी थी. उन्हें सरपंच व ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वे लोग रविवार की रात्रि रामपुर परिहट पंचायत के गोखली टोला में त्यारी देवी की दस वर्षीय बेटी से शादी कर रहे थे. मंडप बनकर तैयार था. गाजा-बाजा भी बजने लगा. ग्रामीणों को जब पता चला तो सरपंच अशोक मंडल व ग्रामीण पहुंचे. पूछताछ के दौरान पता

नाबालिग से शादी…
चला कि यूपी के दुल्हा एवं उनके परिजन कटिहार जिला के कुरसेला थाना के मलैनिया गांव की महिला बिचौलिया हलुस देवी के साथ आये थे. उन लोगों में यूपी के इटावा जिले के दुल्हा समेत तीन व्यक्ति थे. उनमें दूल्हा रोहित पटेल, उनके पिता चंद्रपाल पटेल, एवं राम प्रकाश यादव थे. वे लोग यूपी इटावा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पूवैया टोला के हैं. कहा जा रहा है कि ये लोग पिछले पांच दिन पूर्व से लड़की के मां को शादी का कपड़ा एवं कुछ लोभ दे रहे थे. लड़की की मां शादी करने को तैयार हो गयी थी. सरपंच की सूचना पर रूपौली थानाध्यक्ष संजीव कुमार पहुंचे और महिला दलाल सहित चारों को पकड़ लिया.
पुलिस ने लड़की की उम्र आधार कार्ड के अनुसार 12 वर्ष पाया है. जबकि विद्यालय में नामांकन के अनुसार बच्ची की उम्र 10 वर्ष विद्यालय प्रधान ने प्रमाणित किया है. जिसके बाद रामपुर परिहट पंचायत के सरपंच के लिखित आवेदन पर रूपौली थाना में कांड संख्या 254 दर्ज कराया गया. चारों आरोपित को बाल विवाह अधिनियम के तहत जेल भेजा गया.
क्या है मामला
लड़की की मां त्यारी देवी काफी गरीब है. पति शंकर मंडल के स्वर्गवास हो जाने के बाद घर की पूरी जिम्मेदारी उसी के कंधे पर थी. महिला बिचौलिया ने उसे बिना दहेज के शादी करा देने की बात कही थी. त्यारी को लगा कि बेटी की शादी के बोझ से मुक्त हो जायेंगे. हलुस देवी एक सप्ताह पूर्व से महिला के घर पर पहुंच कर महिला को लोभ देकर बेटी के शादी के खातिर तैयार कर लिया था. बताया जा रहा है कि हुलुस देवी इलाके के गांवों में दो वर्ष पूर्व से करीब 25 से ज्यादा गरीब नाबालिग लड़कियों की शादी करा चुकी है.
इधर सरपंच अशोक मंडल ने कहा कि हलुस देवी इस गांव में दो वर्ष से 25 से भी ज्यादा गरीब नाबालिग लड़की की शादी के नाम धंधा फल फूल रहा था. उन्हें जब रविवार की रात पता चला कि उक्त महिला गांव में त्यारी देवी के यहां देखा गया है. वह ग्रामीणों के साथ पहुंचने पर मामला का पर्दाफाश हुआ. श्री मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर बाल विवाह को रोकने का कसम खाया था. जिस वजह से रोका. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि सरपंच एवं ग्रामीणों के सूचना दिया गया कि नाबालिग की शादी प्रलोभन देकर कराया जा रहा है. जिसमें महिला बिचौलिया सहित चार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
इधर शादी के लिए 20 हजार में चाचा ने भतीजी को बेचा, पकड़े गये
सकरा (मुजफ्फरपुर)/नवगछिया : सरमस्तपुर गांव में एक लाइन होटल के पास स्थानीय लोगों ने शादी की नीयत बेची गयी दो युवतियों को बरामद कर दो आरोपियों को भी दबोच लिया. दोनों युवतियां नवगछिया की है, जबकि आरोपित बेतिया के है. मौके से बोलेरो सवार चार अन्य फरार हो गये. सकरा पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पकड़े गये युवक की पहचान बेतिया के खोरी टोल निवासी वीरेंद्र प्रसाद के रूप में
हुई है.
पुलिस का कहना है कि एक युवती विधवा है, जबकि दूसरे का पति तीन साल से लापता है.
इधर शादी के…
एक के चाचा कारी मंडल ने बीस हजार रुपये में उसे बेच दिया. दोनों को जीरोमाइल पर उतारने की बात बोल चढ़ाया था. लेकिन रास्ते में नहीं उतारा. सरमस्तपुर में जब खाना खाने के लिए गाड़ी रुकी तो लघु शंका जाने के बहाने दोनों ने स्थानीय लोगों को पूरी बात बता कर रोने लगी. स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी.हालांकि आरोपित वीरेंद्र का कहना है
कि वह शादी के लिए राजी खुशी से उसे ले जा रहा था. दूसरे युवती की शादी अवधेश से होनी है, लेकिन वह फरार हो गया. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
नवगछिया की है दोनों युवतियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें