साले के सगाई समारोह से लौट रहा था अमित
Advertisement
ट्रक एवं मोटरसाइकिल में भिड़ंत, युवक की मौत
साले के सगाई समारोह से लौट रहा था अमित चक्रधरपुर मृतक अमित मुखी चक्रधरपुर रेलवे हरिजन बस्ती का रहने वाला था चक्रधरपुर-टोकलो मुख्य मार्ग पेलोटुंगरी के समीप घटी दुर्घटना चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-टोकलो मुख्य मार्ग पेलोटुंगरी के समीप मिनी ट्रक व बाइक में भिड़ंत हो गयी. जिससे युवक अमित मुखी (30) की मौत हो गयी. जानकारी […]
चक्रधरपुर मृतक अमित मुखी चक्रधरपुर रेलवे हरिजन बस्ती का रहने वाला था
चक्रधरपुर-टोकलो मुख्य मार्ग पेलोटुंगरी के समीप घटी दुर्घटना
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर-टोकलो मुख्य मार्ग पेलोटुंगरी के समीप मिनी ट्रक व बाइक में भिड़ंत हो गयी. जिससे युवक अमित मुखी (30) की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, चक्रधरपुर रेलवे हरिजन बस्ती निवासी रोहित कारवा के पुत्र अमित मुखी दो दिन पहले अपने साला कालीराम मुखी के सगाई समारोह में शामिल होने के लिए ससुराल रामड़ा गांव गया हुआ था. सोमवार की सुबह करीब 10 बजे बाइक (जेएच 22बी-2548) पर सवार होकर अपनी बहन को लेने के लिए चक्रधरपुर आ रहा था.
इसी क्रम में चक्रधरपुर की ओर से मिनी ट्रक (बीआर4 आइजी- 0847) पर लोग सवार होकर कुचाई हाट की ओर जा रहे थे. इसी बीच इंद्रा कॉलोनी व हथिया मोड़ के बीच स्थित पेलोटुंगरी के समीप ट्रक व बाइक में भिड़ंत हो गयी. जिससे बाइक सवार अमित मुखी गंभीर रूप से घायल हो कर सड़क पर गिर पड़ा. इस बीच राहगीरों ने उसे उठा कर अनुमंडल अस्पताल भेजवाया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार होने के बाद उसे रेफर कर दिया गया. परिजन एंबुलेंस से उसे जमशेदपुर ला रहे थे, लेकिन सरायकेला के समीप ही अमित की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement