जगदीशपुर : आरा जीरो माइल के समीप सड़क दुर्घटना में घायल युवती की मौत हो गयी. उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मंगलवार को अचानक उसका शव जब उसके घर पर पहुंचा, तो लोगों में हाहाकार मच गया. मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर वार्ड नं छह निवासी रंगलाल चौधरी की 17 वर्षीया पुत्री पिंकी कुमारी संदीप नामक एक लड़के के साथ बाइक पर सवार होकर आरा जा रही थी.
इसी बीच आरा जीरो माइल के समीप किसी वाहन के धक्के से उसकी मौत हो गयी. इस बात की सूचना परिजनों तक नहीं मिली. शाम में अचानक संदीप जब एंबुलेंस से शव लेकर लड़की के घर पहुंचा तो घरवालों के होश उड़ गये. रोते- बिलखते परिजन ये जानने की कोशिश कर रहे थे कि आखिर ये सब कब और कैसे हुआ? लेकिन शव पहुंचाने वाले व्यक्ति द्वारा कुछ स्पष्ट जवाब नहीं देने से परिजनों में काफी आक्रोश है.