लकड़ीनबीगंज : सोमवार को ऑपरेटर को रखने के विवाद में प्रमुख व जदयू अध्यक्ष के बीच कहासुनी हो गयी. दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी. इसी बीच प्रमु पुत्र ने मदारपुर पहुंच कर जदयू प्रखंड अध्यक्ष की पिटाई कर दी. इस घटना के बाद अध्यक्ष ने प्रमुख, उनके पति व पुत्र के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है.
बताया जाता है कि नबीगंज प्रखंड प्रमुख बबीता देवी अपने पति के साथ बीडीओ के समक्ष बैठी थी. दोनों के बीच कंप्यूटर ऑपरेटर को हटा कर दूसरे आॅपरेटर को रखने की चर्चा चल रही थी. इसी दौरान जदयू अध्यक्ष मनोज पटेल प्रमुख से उलझते हुए पुराने आॅपरेटर को ही रखने पर जोर दिया. विवाद बढ़ गया और दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी.
कुछ देर के बाद मनोज पटेल मदारपुर पहुंचे जहां से प्रमुख पुत्र विवेक कुमार उर्फ मोनू सिंह ने तीन चार दोस्तों के साथ मनोज की जमकर पिटाई कर दी. दर्द से कराहते मनोज नबीगंज ओपी प्रभारी को अपना आवेदन देकर प्रमुख, प्रमुख पति बच्चा सिंह, उनके पुत्र सहित चार लोगों को आरोपित किया है.