13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : क्वार्टर में टीवी देखते-देखते BWO की मौत, दूसरे दिन मिला शव

दुर्जय पासवान, गुमला सिसई ब्लॉक के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रामलखन बेसरा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मौत किस कारण से हुई, स्पष्ट नहीं हो पाया है. ब्लॉक के अधिकारियों के अनुसार डीडब्ल्यूओ का हृदय गति रुकने से निधन हुआ है. वे 55 वर्ष के थे. जैसा बताया जा रहा है कि रामलखन बेसरा […]

दुर्जय पासवान, गुमला

सिसई ब्लॉक के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रामलखन बेसरा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मौत किस कारण से हुई, स्पष्ट नहीं हो पाया है. ब्लॉक के अधिकारियों के अनुसार डीडब्ल्यूओ का हृदय गति रुकने से निधन हुआ है. वे 55 वर्ष के थे. जैसा बताया जा रहा है कि रामलखन बेसरा रविवार की रात को खाना खाकर दरवाजा बंद कर टीवी देख रहे थे. इसी बीच उन्‍हें हार्ट अटैक हुआ और मौत हो गयी.

लेकिन यहां बड़ी बात यह है कि जिस समय बेसरा की मौत हुई, उस समय वहां कोई और नहीं था. इसलिए संदेह पर हार्ट-अटैक बताया जा रहा है. सोमवार की सुबह कुछ लोग मिलने गये तो दरवाजा खटखटाया पर दरवाजा नहीं खुला. दिन भर दरवाजा बंद रहा. शाम करीब साढे चार बजे ब्लॉक के आदेशपाल चंद्रपाल उरांव उनके क्वार्टर में गया, तो दरवाजा बंद ही था.

ये भी पढ़ें… गुमला में विचाराधीन कैदी की मौत, डॉक्‍टर बोले- मरने के बाद लाया, अधीक्षक बोले- रास्‍ते में हुई मौत

आदेशपाल ने बीडीओ मनोरंजन कुमार को दरवाजा बंद रहने की बात बतायी. बीडीओ ने क्वार्टर पर आकर पीछे से एक कर्मचारी को अंदर भेजकर दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खुलने के बाद सभी ने देखा कि रामलखन बेसरा बिछावन पर मृत पड़े हुए थे. टीवी ऑन था. बीडीओ ने तुरंत थाना प्रभारी अजय कुमार ठाकुर को सूचना दी. पुलिस के आने के बाद शव को एम्बुलेंस से रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना बेसरा के परिवार को दे दी गयी है. रामलखन बेसरा 2000 से यानी 18 वर्ष से सिसई प्रखंड में कल्याण पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे और क्वार्टर में अकेले ही रहते थे. जब ग्रामीणों को बेसरा की मृत्‍यु की सूचना मिली तो लोग काफी संख्‍या में अस्‍पताल में जमा हो गये. बीडीओ मनोरंजन कुमार, सीओ सुमंत तिर्की, सांसद प्रतिनिधि निरंजन सिंह, हेमा गुप्ता, मुखिया रेणु कुमारी, सुगिया देवी, सुनीता कुमारी, सुधा उरांव, फलिन्द्र गोप सहित प्रखंड व अंचल कर्मी अस्पताल में जमा थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें