इन लोगों पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने, धर्म परिवर्तन नहीं करने पर पत्नी व बच्चे की हत्या करा देने व हत्या के झूठे केस में फंसा देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार जेल में बंद कैदी ने जेल अधीक्षक के माध्यम से केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन पर केस दर्ज हो गया है.
यहां बता दें कि छोटू दूसरे धर्म की लड़की से प्यार करता था और उससे शादी कर ली थी. एक बच्चा भी है. इसके बाद लड़की के घर में एक व्यक्ति की हत्या के बाद छोटू जेल में है. इधर लड़की के परिजन जेल में नमाज पढ़ाने जाने वाले मौलवी के माध्यम से छोटू पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. नमाज पढ़ने के लिए भी बाध्य किया गया. इसके बाद छोटू ने सीएम को पहले पत्र लिखा. फिर मामला उजागर होने के बाद डीसी व एसपी ने जांच की. इसमें मामला सही पाया गया. इसके बाद केस दर्ज हुआ.